6 नवम्बर से जामनगर-तिरुनेलवेली के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन टिकटों की बुकिंग 25 अक्टूबर से होगी शुरू

Files photo
पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए जामनगर से तिरुनेलवेली के बीच 6 नवम्बर, 2020 से द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन अगली सूचना तक चलाने का निर्णय लिया गया है। अहमदाबाद मण्डल के मंडल रेल प्रबंधक श्री दीपक कुमार झा के अनुसार इस स्पेशल ट्रेन का विवरण निम्नानुसार है।
ट्रेन नं 09578/09577 जामनगर – तिरुनेलवेली स्पेशल (द्वि-साप्ताहिक)
ट्रेन सं. 09578 जामनगर-तिरुनेलवेली विशेष ट्रेन 6 नवम्बर, 2020 से प्रत्येक शुक्रवार व शनिवार को जामनगर से रात में 21.00 बजे रवाना होकर तीसरे दिन रात को 22.10 बजे तिरुनेलवेली पहुँचेगी। इसी प्रकार वापसी यात्रा में ट्रेन सं. 09577 तिरुनेलवेली-जामनगर विशेष ट्रेन 9 नवम्बर, 2020 से प्रत्येक सोमवार, व मंगलवार को तिरुनेलवेली से सुबह 07.35 बजे रवाना होकर तीसरे दिन प्रातः 05.15 जामनगर बजे पहुँचेगी।
यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में राजकोट, सुरेन्द्रनगर, अहमदाबाद, वडोदरा, अंकलेश्वर, सूरत, वापी, बोइसर, वसई रोड, पनवेल, रत्नागिरी, मडगाओं, कारवार, उडुपी, मेंगलोर, कसारगोड़, कन्नूर, कोझिकोड, शोरनूर, थ्रिसुर, अलुवा, अरनाकुलम, अल्लेप्पी, कयानकुलम कोल्लम, तिरुवनंतपुरम, पारश्शाला, नागरकोविल टाउन तथा वल्लीयर स्टेशनों पर ठहरेगी। इस विशेष ट्रेन में सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर और द्वितीय श्रेणी के सीटिंग कोच रहेंगे। यह ट्रेन पूर्णतया आरक्षित रहेगी।
ट्रेन संख्या 09578 का आरक्षण नॉमिनेटेड पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट से दिनांक 25 अक्टूबर 2020 से प्रारम्भ होगा।