6-7 महीने में 30 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाने की क्षमता:स्वास्थ्य मंत्री
आज यानी शनिवार को ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की 22वीं बैठक आयोजित हुई। इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ.हर्षवर्धन ने बताया कि भारत का रिकवरी रेट दुनिया में सबसे ज़्यादा 95.46 फीसद है।
देश में आज कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 करोड़ पहुंच गई वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि लोगों को बिल्कुल भी घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने अपने ताजा बयान में कहा कि स्वदेशी वैक्सीन को तैयार कर लिया गया है और हमारे पास 30 करोड़ लोगों को टीकाकरण की क्षमता होगी।
Watch Now ! Union Minister Dr Harsh Vardhan addresses 22nd GoM meeting on #COVID19 via VC. @PMOIndia @MoHFW_INDIA https://t.co/mEBLQcEtxq
— DrHarshVardhanOffice (@DrHVoffice) December 19, 2020
हमारी मृत्य दर दुनिया में सबसे कम मृत्यु दर में से एक है, जो कि 1.45 फीसद है। पूरे भारत में 16 करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट हो चुके हैं। इस साथ ही उन्होंने बताया कि हमारे वैज्ञानिकों और स्वास्थ्य विशेषज्ञ वैक्सीन बनाने के लिए कार्य कर रहे हैं। इस संबंध में जीनोम अनुक्रमण और कोरोना वायरस आइसोलेशन और स्वदेशी टीका विकसीत किया गया है जो 6 से 7 महीने के अंदर भारत में 30 करोड़ लोगों को टीका लगाने में समर्थ होगा।