महाराष्ट्र में दाऊद इब्राहिम की 6 संपत्तियां हुई नीलाम
मुंबई, महाराष्ट्र के रत्नागिरि में फरार माफिया डॉन दाऊद इब्राहिम कास्कर की कम से कम 6 संपत्तियों को स्मगलर्स एंड फॉरेन एक्सचेंज मैनीपुलेटर्स (प्रॉपर्टीज ऑफ प्रॉपर्टी) एक्ट (SAFEMA) के तहत लगभग 23 लाख रुपये में नीलाम किया गया। मंगलवार को।
सफल बोली लगाने वालों में वकील अजय श्रीवास्तव और सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता भूपेंद्र भारद्वाज शामिल हैं, जिन्होंने यहां ऑनलाइन, ऑफलाइन और सीलबंद निविदा नीलामी की। बहुसंख्यक संपत्तियां ज्यादातर छोटे निर्माण हैं – कुछ बुरी हालत में – भूमि के भूखंडों पर, रत्नागिरि के खेड़ उप-जिले में मुंबके गांव में स्थित है, जहां से कासकर परिवार का निवास था।
SAFEMA के तहत सक्षम प्राधिकारी ने इस साल की शुरुआत में भगोड़े डॉन के सभी 13 जब्त संपत्तियों को नीलाम करने की योजना बनाई थी, लेकिन योजनाएं Covid19 महामारी और उसके बाद के लॉकडाउन को देखते हुए स्थगित कर दी गईं।
इसके अलावा, मुंबई में दाऊद के पूर्व प्रमुख इकबाल मेमन उर्फ इकबाल मिर्ची के दो फ्लैट भी नीलाम किए जा रहे हैं। विवरण की प्रतीक्षा है।