जसमीत सिंह और अमित बंसल को दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया
राष्ट्रपति ने भारतीय संविधान के अनुच्छेद 217 के खंड (1) द्वारा प्रदत्त शक्ति के तहत, श्री जसमीत सिंह और श्री अमित बंसल को दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया। यह नियुक्ति पदभार ग्रहण करने की तारीख से लागू होगी। इस संबंध में न्याय विभाग द्वारा आज एक अधिसूचना जारी की गई है।
श्री जसमीत सिंह, बी कॉम (ऑनर्स), एलएलबी, को 27 वर्षों का अनुभव है और वे 1992 से दिल्ली उच्च न्यायालय और अधीनस्थ न्यायालयों में अधिवक्ता के रूप में कार्य कर रहे हैं। वे संवैधानिक, सिविल, श्रम, सेवा और वैवाहिक कानून की सभी शाखाओं से सम्बंधित मुकदमों की वकालत करते रहे हैं। सेवा और सिविल कानून में उनकी विशेषज्ञता है।
श्री अमित बंसल, बी कॉम (ऑनर्स), एलएलबी, एलएलएम को शिक्षा संबंधी कानून, मध्यस्थता कानून, अप्रत्यक्ष कर कानून, सेवा कानून में विशेषज्ञता है। उन्होंने केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड के वरिष्ठ अधिवक्ता, 2004 से केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) अधिवक्ता व कानूनी सलाहकार; राष्ट्रीय टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) के अधिवक्ता व कानूनी सलाहकार एवं दिल्ली उच्च न्यायालय में दिल्ली विश्वविद्यालय के लिए 2008 से अतिरिक्त अधिवक्ता के रूप में कार्य किया है। उन्होंने 1999 से 2005 तक एनडीएमसी के अतिरिक्त अधिवक्ता के रूप में भी कार्य किया था।