1 अप्रैल से कार में एयर बेग नहीं होगा, तो कटेगा चालान
भारत सरकार ने कार में सफर करनेवाले लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया है. ट्रांसपोर्ट मिनिस्ट्री ने कानून मंत्रालय के पास इस बारे में एक प्रस्ताव भेजा था कि फ्रंट एयरबैग के नोटिफिकेशन को मंजूर किया जाए. खबर है कि कानून मंत्रालय ने परिवहन मंत्रालय के इस प्रस्ताव पर अपनी सहमति दे दी है.
कारों में वैसे तो कई एयर बैग होते हैं, जिनमें फ्रंट सीट एयर बैग्स और रियर पैसेंजर सीट एयर बैग शामिल हैं, लेकिन इनमें अप्रैल महीने से सिर्फ फ्रंट सीट पैसेंजर्स के लिए एयरबैग को अनिवार्य किया गया है. खास बात यह है कि आपकी कार में अगर फ्रंट सीट एयरबैग नहीं लगा होगा, तो आपकी कार का भारी-भरकम चालान कट सकता है.
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की ओर से भारतीय कार चालकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यह कदम उठाया गया है, जो एक्सीडेंट के दौरान फ्रंट सीट पैसेंजर्स की जान बचाएगा. आमतौर पर ऐसा देखा गया है कि कारों में ड्राइवर सीट के लिए तो एयरबैग होता है लेकिन फ्रंट सीट पैसेंजर्स के लिए कई कारों में एयरबैग ऑफर नहीं किया जाता है, जिससे एक्सीडेंट होने पर फ्रंट सीट पैसेंजर को गंभीर चोट आ सकती है.