जयललिता के किरदार को पर्दे पर जीवंत करती दिखीं कंगना थलाइवी के ट्रेलर में
जयललिता के जयंती पर फिल्म के मेकर्स ने तीन भाषाओं में फिल्म ‘थलाइवी’ को 23 अप्रैल 2021 को रिलीज करने की घोषणा भी की.-कंगना रनौत ने 20 किलो वजन बढ़ाया फिर इसे जल्दी ही कम भी किया
नई दिल्ली: मेकर्स ने मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘थलाइवी’ (Thalaivi) का मोस्ट अवेटेड ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है.’थलाइवी’ का मतलब है नेता. तमिलनाडु की पॉपुलर सीएम दिवंगत जे जयललिता (J. Jayalalithaa) की बायोपिक फिल्म ‘थलाइवी’ (Thalaivi) का ट्रेलर 23 मार्च 2021 को कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के जन्मदिन के मौके पर रिलीज जा चुका.
इस मौके पर खास तौर पर कंगना रनौत मौजूद रहीं, जिनके साथ फिल्म के डायरेक्टर विजय और प्रोड्यूसर भी नजर आए.
इस ट्रेलर ने रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है. फिल्म का ट्रेलर एक बार फिर कंगना की दमदार अदाकारी को साबित कर रहा है. रिलीज के 3 ही मिनट बीतने पर इसे 6 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए. देखिए ये ट्रेलर
संघर्ष से सफलता तक की कहानी – फिल्म ‘थलाइवी’ की बात करें तो यह लेजेंडरी अभिनेत्री और फिर राजनेता बनी जयललिता के जीवन की कहानी पर आधारित है. जयललिता का फिल्मों में संघर्ष करने के दिनों से सफलता की बुलन्दियों तक और फिर देश की प्रभावशाली राजनेता बनने के पूरे सफर को यहां दिखाया गया है.
हाल ही में जयललिता के जयंती पर फिल्म के मेकर्स ने तीन भाषाओं में फिल्म ‘थलाइवी’ को 23 अप्रैल 2021 को रिलीज करने की घोषणा भी की. यह फिल्म विबरी मोशन पिक्चर्स, कर्मा मीडिया एंटरटेनमेंट और जी स्टूडियोज बना रहे हैं. जिमसें गोथिक एंटरटेनमेंट और स्प्रिंट फिल्म्स एसोसिएट हैं.
इस फिल्म के लिए कंगना ने किया 20 किलो वजन गेन कंगना ने बीते दिन बताया था कि इस फिल्म के लिए उन्होंने 20 किलो वजन बढ़ाया फिर इसे जल्दी ही कम भी किया था. इसे लेकर उन्होंने तस्वीरें भी शेयर की थीं.