टीका लगवाने वाले लोगों की कुल संख्या 9.43 करोड़ से अधिक हो गई
पिछले 24 घंटों में टीके की 36 लाख से अधिक खुराक दिए गए, 10 राज्यों में दैनिक नए मामलों का ग्राफ तेजी से ऊपर की ओर बढ़ रहा
कोरोना के कुल सक्रिय मामलों का 73 प्रतिशत सिर्फ 5 राज्यों से ही आए
आज देशभर में कोविड-19 के टीके की खुराक दिए जाने की कुल संख्या 9.43 करोड़ से अधिक हो गई है।
आज सुबह 7 बजे तक की अंतरिम रिपोर्ट के अनुसार, 14,28,500 सत्रों के माध्यम से कुल 9,43,34,262 टीके की खुराकें दी गई हैं। इनमें89,74,511 स्वास्थ्य कर्मियों ने टीके की पहली खुराक और54,49,151 स्वास्थ्य कर्मियों ने टीके की दूसरी खुराक, 98,10,164अग्रिम मोर्चे के कार्यकर्ताओं ने टीके की पहली खुराक, 45,43,954 अग्रिम मोर्च के कार्यकर्ताओं ने टीके की दूसरी खुराक, 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले 3,75,68,033 लाभार्थियों ने टीके की पहली खुराक और 13,61,367 लाभार्थियों ने टीके की दूसरी खुराक और 45 से 60 वर्ष की उम्र के 2,61,03,814 लाभार्थियों ने टीके की पहली खुराक और 5,23,268 लाभार्थियों ने टीके की दूसरी खुराक ली।