Western Times News

Gujarati News

शेयर बाजार सेंसेक्स 1400 अंक लुढ़का

नई दिल्ली : कोरोना के बढ़ते मामलों का असर शेयर बाजार पर नजर आ रहा है। आज हफ्ते के पहले दिन सोमवार को बीएसई का सेंसेक्स सुबह 805.29 अंक लुढ़ककर यानी करीब 1.62 की गिरावट के साथ 48,786.03 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।

वहीं, एनएसई का निफ्टी 268.05 अंक यानी 1.81 फीसदी गिरकर 14,566.80 के स्तर पर ट्रेड करता दिखा। अभी सेंसेक्स में 1,400 से अधिक अंकों की गिरावट आ चुकी है। सेंसेक्स में इंफोसिस को छोड़कर सभी शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं।

सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज फाइनेंस, अल्ट्राटेक सीमेंट, एनटीपीसी, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एलएंडटी, सन फार्मा, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टेक महिंद्रा, डॉ. रेड्डीज और एचडीएफसी बैंक के शेयर नुकसान में है। वहीं, सिर्फ इंफोसिस हरे निशान पर है।

 


Read News In Hindi

Read News in English

Copyright © All rights reserved. | Developed by Aneri Developers.