कुंभ का दूसरा शाही स्नान आज, हाईवे बंद रहेगा
हरिद्वार में कुंभ का दूसरा शाही स्नान सोमवार को हो रहा है। सोमवती अमावस्या पर सबसे पहले श्री निरंजनी अखाड़ा और सबसे बाद में निर्मल अखाड़े के संत शाही स्नान करेंगे। शाही स्नान के दौरान हरिद्वार में हाईवे बंद रहेगा। गंगा आरती में भी आम श्रद्धालु भाग नहीं ले पाएंगे।
श्री निरंजनी अखाड़ा के संत स्नान के लिए सुबह 8.30 बजे छावनी से प्रस्थान करेंगे। 10.15 बजे इनका हरकी पैड़ी ब्रह्मकुंड पर आगमन होगा। 10.45 बजे श्री निरंजनी अखाड़े के संत हरकी पैड़ी से वापस छावनी के लिए प्रस्थान करेंगे। श्री जूना अखाड़ा 10.50 बजे स्नान के लिए हरकी पैड़ी पहुंचेगा। 11.20 बजे तक का समय जूना अखाड़ा के लिए आरक्षित है।
श्री महानिर्वाणी अखाड़ा के संत 11. 50 बजे हरकी पैड़ी पहुंचेंगे और 12. 20 बजे तक स्नान करेंगे। श्री निर्वाणी अणी, श्री दिगम्बर अणी व श्री निर्मोही अणी अखाड़े के संत 12.40 बजे ब्रह्मकुंड पहुंचेंगे। इन तीनों अखाड़ों के लिए हरकी पैड़ी पर 50 मिनट का समय आरक्षित किया गया है। 1.30 बजे तीनों अखाड़े हरकी पैड़ी से वापसी करेंगे।
श्री पंचायती बड़ा उदासीन अखाड़ा के संत 2.50 बजे हरकी पैड़ी पहुंचेंगे और 3:20 तक स्नान करेंगे। श्री पंचायती नया उदासीन अखाड़ा के संत 4.35 बजे हरकी पैड़ी पहुंचेंगे और 5:05 तक शाही स्नान करेंगे। श्री निर्मल अखाड़ा सबसे बाद में आएगा और 5.30 बजे तक शाही स्नान कर वापसी करेगा।