Western Times News

Gujarati News

भीलवाड़ा में ड्रग तस्करों ने की दो पुलिस कांस्टेबल की हत्या

Files Photo

राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में हथियारबंद ड्रग तस्करों ने दो अलग-अलग चेकपोस्ट पर तैनात दो कांस्टेबल की गोली मारकर हत्या कर दी। ड्रग तस्करों की खुफिया सूचना मिलने पर पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर नाकाबंदी की हुई थी और रोके जाने पर तस्करों ने अंधाधुंध फायरिंग की। पहली वारदात शनिवार देर रात जिले के कोटड़ी इलाके की है।

यहां श्रीचारभुजा नाथ मंदिर के पास पुलिस नाकाबंदी करके वाहनों की चेकिंग कर रही थी। रात करीब 11 बजे दो जीप और दो एसयूवी तेज गति से आई। पुलिस ने इन वाहनों को रोकने की कोशिश की तो सबसे आगे चल रही गाड़ी में सवार तस्करों ने पुलिस टीम पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी और एक गोली कांस्टेबल कार ओंकार रायका के सीने में लगी।

उन्हें कोटड़ी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। यहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। रात 2.30 बजे रायला इलाके में दूसरी वारदात हुई। यहां भी पुलिस नाकाबंदी कर वाहनों की जांच कर रही है। इसी दौरान तेज रफ्तार एक स्कॉर्पियो आई जिसे पुलिस ने रोकने की कोशिश की।

तस्करों ने यहां भी पुलिस टीम पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इसमें कांस्टेबल पवन चौधरी को एक गोली लग गई। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस का कहना है कि दोनों वारदातें स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने अंजाम दी है।

कोटड़ी नाकाबंदी पार करने के बाद तस्करों के काफिले के तीन वाहन इधर-उधर चले गए, जबकि स्कॉर्पियो रायला पहुंच गई। जिले के एसपी विकास शर्मा ने बताया कि फायरिंग में दो कांस्टेबल की मौत हुई है। पुलिस आरोपियों की धरपकड़ के लिए अभियान चला रही है।

वहीं जिले की एसीपी चंचल मिश्रा ने बताया कि ड्रग तस्करों ने पहले कोटड़ी इलाके में फायरिंग की। आरोपियों को पकड़ने के लिए कई जगह नाकाबंदी की गई थी। रायला में जब गाड़ी को रोकने की कोशिश की गई तस्करों ने फिर फायरिंग की। उन्होंने बताया कि इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है। हालांकि रायला पुलिस थाने स्टेशन से ड्रग सामग्री से लदे एक पिकअप ट्रक और एक अन्य एसयूवी को जब्त किया गया है।


Read News In Hindi

Read News in English

Copyright © All rights reserved. | Developed by Aneri Developers.