Western Times News

Gujarati News

मास्क नहीं पहनने की वजह से पूजा बेदी को ट्रोल किया गया

पूजा बेदी ने अपने मंगेतर के साथ गोवा से एक वीडियो पोस्ट किया था। वीडियो में वो समंदर में बोट पर नजर आईं। इस दौरान उन्होंने मास्क नहीं लगाया था। उन्होंने लिखा कि ‘पिंजड़े में बंद और मास्क पहने एक साल से वायरस के डर से, साफ है कि यह नहीं जाने वाला।‘ उनके इस ट्वीट के बाद यूजर्स उन्हें ट्रोल करने लगे। अब पूजा ने अपना जवाब दिया है और कहा कि कई नेता भी बगैर मास्क के कार्यक्रमों में पहुंचते दिखे हैं। क्या उन सबको भी गिरफ्तार किया जाएगा?

यूजर ने किया ट्वीट

दरअसल एक यूजर ने डीजीपी गोवा और अन्य अधिकारियों को ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘सितारे लोगों से कह रहे हैं कि गोवा बीच पर कोविड नियमों को तोड़ो। बगैर मास्क पहने वो नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। वीडियो के रूप में सबूत है। कृपया नियमों के तहत उन पर जुर्माना लगाइए।‘

पूजा बेदी ने दिया जवाब

यूजर को जवाब देते हुए पूजा ने बताया कि गोवा में लॉकडाउन नहीं है। उन्होंने लिखा कि ‘1. गोवा में लॉकडाउन नहीं है।
2. ये स्वाभाविक है कि कोई खाते वक्त, पीते वक्त (एयरप्लेन, रेस्टोरेंट या अन्य सार्वजनिक जगहों पर) या फोटो/वीडियो लेते वक्त मास्क नहीं लगाएगा।

 

3. पूरे देश में नेता बगैर मास्क के कार्यक्रमों में पोज दे रहे हैं।
क्या उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा?’

गोवा में कर रहीं एंजॉय

14 अप्रैल को पूजा ने वीडियो पोस्ट कर कहा था कि ‘गोवा में एंजॉय कर रहे हैं।‘ इसके बाद पूजा अपने मंगेतर की ओर कैमरा करती हैं और कहती हैं कि ‘माई बेबी।‘ उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘स्वस्थ, खुश रहने के लिए एंजॉय, गोवा। अपने दिमाग को मुक्त करो। कोई डर नहीं। जिंदगी जीने का नाम है ना कि कैद में रहने का। एक वायरस के डर से एक साल/सालों तक मास्क, यह साफ है कि यह अभी नहीं जाने वाला। लगभग एक साल के मास्क पहनने/लॉकडाउन के बाद अगर कल को आपकी मौत हो जाए… आप का सबसे बड़ा अफसोस क्या होगा?’


Read News In Hindi

Read News in English

Copyright © All rights reserved. | Developed by Aneri Developers.