राजस्थान: जनधन योजना के नाम पर 5.29 लाख की ठगी
दौसा। बांदीकुई थाने में जनधन योजना के तहत एक लाख से लेकर 50 लाख तक का लोन 4 प्रतिशत की ब्याज दर देने का लालच देकर एक व्यक्ति से 5.29 लाख रूपए की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया झुपड़ीन गांव निवासी खुशीराम ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है
7 दिसंबर 2020 को उसके मोबाइल पर मैसेज आया था कि जनधन योजना के तहत एक लाख से लेकर 50 लाख तक का लोन 4 प्रतिशत की ब्याज दर से दिया जा रहा है। जिस पर 30 प्रतिशत की छूट है। मैसेज देख उसने मोबाइल नंबर पर कॉल किया तो सौरभ नाम के व्यक्ति से बात हुई।
जिसने खुद को रिलायंस बैंक का कर्मचारी बताया। जिसने 15 लाख का लोन 8 वर्ष तक 12400 रुपए की मासिक किस्तों पर देने की बात कही। पीडि़त झांसे में आ गया और विभिन्न चार्जेज के नाम पर कई बार में 5.29 लाख रूपए जालसाज के कहने पर उसके खाते में डलवा दिए। इसके बाद जालसाज ने अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया।