Western Times News

Gujarati News

बीग बी ने कोरोना वॉरियर्स का मनोबल बढ़ाया

वे कहते नजर आ रहे हैं, ‘रुके न तू, धनुष उठा प्रहार कर, तू सबसे पहला वार कर, अग्नि सी धधक-धधक, हिरण सी सजग-सजग, सिंह सी दहाड़ कर, शंख सी पुकार कर, रुके न तू थके न तू, झुके न तू थमे न तू, सदा चले थके न तू, रुके न तू झुके न तू.

नई दिल्लीः बॉलीवुड सितारे भी कोरोना संकट (Covid-19) में आम लोगों की सलामती की दुआ कर रहे हैं. वे लोगों तक, हर मुमकिन मदद पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं. अमिताभ बच्चन भी इस काम में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. वे लोगों का हौसला बढ़ाने के अलावा, उन्हें आर्थिक मदद भी पहुंचा रहे हैं. वे सोशल मीडिया के जरिये कोरोना वॉरियर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स का मनोबल बढ़ाने में लगे हुए हैं.

अब बिग बी अपने पिता हरिवंश राय बच्चन की एक मशहूर कविता, बड़े जोशीले अंदाज में पढ़ते नजर आए. इसका वीडियो उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट में पोस्ट किया है. साथ में, वे लोगों से कोरोना संकट में एक होने की अपील कर रहे हैं.

अमिताभ ने ट्विटर पर यह वीडियो शेयर किया है. वे कहते नजर आ रहे हैं, ‘रुके न तू, धनुष उठा प्रहार कर, तू सबसे पहला वार कर, अग्नि सी धधक-धधक, हिरण सी सजग-सजग, सिंह सी दहाड़ कर, शंख सी पुकार कर, रुके न तू थके न तू, झुके न तू थमे न तू, सदा चले थके न तू, रुके न तू झुके न तू.

ये शब्द मेरे पिता हरिवंश राय बच्चन ने लिखे थे और लोगों का मनोबल बढ़ाया था. ये कविता उन्होंने उस समय लिखी थी, जब देश कई सारी चुनौतियों का सामना कर रहा था.’ बिग बी वीडियो के कैप्शन में लिखते हैं, ‘हम लड़ेंगे…एक साथ आओ…हम जीतेंगे!!’

वे वीडियो में आगे कहते हैं, ‘आज भी ये कविता सटीक बैठती है. ये देश के सभी कोरोना वॉरियर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स के मनोबल को बढ़ाने के लिए है. वे हमारी सुरक्षा के लिए, अपना सबकुछ सेक्रफाइज कर रहे हैं. अभी जरूरत है कि हम उनके मनोबल को बढ़ाए रखें. ये हमारी लड़ाई है. हम सभी को मिलकर कंट्रिब्यूट करना होगा, जितना भी हम कर सकते है. हम सभी को भारत की सलामती के लिए एक होना होगा. नमस्कार.’

बिग बी का यह वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है. बता दें कि हाल में अमिताभ बच्चन दुनिया भर के तमाम लीडर्स के एक सेमिनार में शामिल हुए थे, जहां वे भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे थे. इस दौरान बिग बी ने भारत में कोरोना के बिगड़ते हालातों पर चर्चा की थी.

 


Read News In Hindi

Read News in English

Copyright © All rights reserved. | Developed by Aneri Developers.