Western Times News

Gujarati News

आईटेल ने भारत में लॉन्‍च किया वाइ-फाइ टेदरिंग के साथ मैजिक 2 4Gसुपरफोन

–         एचडी कॉल क्‍वालिटी, प्रीमियम डिजाइन, टिकाऊ बैटरी के साथ बेहतरीन वैल्‍यू और किफायत का भरोसा

नई दिल्‍ली, मोबाइल डिवाइसों के क्षेत्र में, 7K से नीचे की श्रेणी में, उपभोक्‍ताओं के सर्वाधिक भरोसेमंदब्रैंड आईटेल नेअपनी ‘मैजिक सीरी‍ज़’के तहत् आज अपना पहला 4Gफीचर फोन मैजिक 2 4G (it9210 मॉडल)लॉन्‍च करने की घोषणा की है। इसे उन फीचर फोन उपभोक्‍ताओं के विस्‍तृत बाज़ार को ध्‍यान में रखकर लॉन्‍च किया गया है itel launches Magic 2 4G Superphone with Wi-Fi Tethering in India

जो अपग्रेड का इंतज़ार कर रहे हैं। 4G कनेक्टिविटी, प्रीमियम ग्‍लॉसी डिजाइन, टिकाऊ बैटरी और किंग वॉयस जैसी खूबियों से लैस, इस इनोवेटिव डिवाइस में वाइ-फाइ और हॉटस्‍पॉट टेदरिंग की सुविधा भी है जिसकी मदद से अधिकतम 8 डिवाइसों को कनेक्‍ट किया जा सकता है।

मात्र 2349 रु की कीमत पर पेश, आईटेल के इस ‘सुपरफोन’मेंऐसी खूबियों को जोड़ा गया है जो अपने वर्ग में सर्वश्रेष्‍ठ हैं। साथ ही, यह ग्राहकों को अपनी पसंद का ऑपरेटर चुनने की आजादी देता है और वाइ-फाइ हॉटस्‍पॉट के तौर पर भी इसका इस्‍तेमाल किया जा सकता है। डिवाइस 5 कनेक्टिविटी विकल्‍प (2G,3G, 4G, वाइ-फाइ और ब्‍लूटूथ V2.0)के साथ उपलब्‍ध है और फीचर फोन वर्ग में यह अपनी तरह की अनूठी पेशकश है।

ग्रामीण भारत की जरूरतों और आकांक्षाओं को ध्‍यान में रखकर पेश नए मैजिक 2 4Gतेज रफ्तार इंटरनेट ब्राउजिंग और बेहतर सोशल मीडिया अनुभव के लिए डुअल 4G VoLTEको सपोर्ट करता है। इस फोन से एचडी कॉल क्‍वालिटी, वाइ-फाइ टेदरिंग और डुअल सिम स्‍लॉट्स की सुविधा मिलती है और इस पर किसी भी ऑपरेटर से 2G/3G/4Gकनेक्टिविटी ली जा सकती है। कॉम्‍पैक्‍ट और कर्व्‍ड डिजाइन में पेश इस फोन से यूज़र्स को बेहद प्रीमियम अहसास मिलता है।

इस लॉन्‍च पर ट्रांसियॉन इंडिया के सीईओ, श्री अरिजीत तालापात्रा ने कहा, ‘‘भारत में फीचर फोन बाज़ार में मार्केट लीडर के तौर पर, आईटेल ने हमेशा से अपनी अनूठी पेशकश के जरिए ग्राहकों के अनुभवों को बेहतर बनाने का प्रयास किया है। मैजिक 2 4G के तहत् it9210उन फीचर फोन यूज़र्स के लिए संपूर्ण पैकेज है जो 4G के साथ-साथ फायदेमंद और किफायती वाइ-फाइ तथा हॉटस्‍पॉट टेदरिंग विकल्‍पों तथा टिकाऊ बैटरी, हाइ एंड फिनिशऔर मनोरंजन प्रदान करने वाली सेवाओं को चाहते हैं और ये तमाम खूबियां इसे ‘सुपरफोन’बनाती हैं।”

उन्‍होंने कहा, ‘‘आईटेल ने टैक्‍नोलॉजी को आम जनता तक पहुंचाया है और उन तक इसकी आसान पहुंच बनायी है। इस लॉन्‍च के साथ हम कम कीमत और हाइ-स्‍पीड नेटवर्क कनेक्टिविटी को देश के उस विशाल फीचर फोन उपभोक्‍ता आधार तक ले जाने की दिशा में एक और कदम बढ़ा रहे हैं, जो कि अपग्रेड का इंतज़ार कर रहे हैं। ‘आईटेल है.लाइफ सही है ’के हमारे ब्रैंड आइडियो के साथ, आईटेल मैजिक 2 4G (it9210)लाखों फीचरफोन यूज़र्स को मात्र 2349 रु की आकर्षक कीमत पर जादुई फीचर्स से सशक्‍त बनाएगा।”

6.1सेमी (2.4) QVGA 3D कर्व्‍ड डिसप्‍ले के साथ, फोन में 128 MB इंटरनल स्‍टोरेज है जिसे 64 GB तक बढ़ाया जा सकता है। मोबाइल के एक्‍सक्‍लुसिव किंग वॉयस फीचर से लैस, टैक्‍स्‍ट टू स्‍पीच फीचर वाला यह डिवाइस ग्राहकों को इनकमिंग कॉल्‍स, मैसेज, मैन्‍यू और यहां तक कि फोनबुक को सुनने की सुविधा देता है। बहुभाषी भारत को ध्‍यान में रखकर तैयार किए गए it9210ने भाषायी सीमाओं को लांघकर नौ प्रादेशिक भाषाओं में सपोर्ट की पेशकश की है। इस डिवाइस में एक बड़ी क्षमता की फोनबुक भी है जो यूज़र्स को अधिकतम 2000 कॉन्‍टैक्‍ट्स जोड़ने की सुविधा देगी। साथ ही, यह 1900mAh की टिकाऊ बैटरी के चलते यह 24 दिनों के स्‍टैंडबाय टाइम के साथ उपलब्‍ध है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए 2G, 3G, 4G, Wi-Fi तथा ब्‍लूटूथV2.0के विकल्‍प हैं।

इस 4G फीचर फोन में फ्लैश के साथ एक 1.3MPरियर कैमराहै जो आपको अपनी मनपसंद यादों को कैद करने का मौका देता है, साथ ही एक वायरलैस एफएम जो कि रिकॉर्डिंग के साथ है, बातचीत रिकॉर्ड करने के लिए एक ऑटोकॉल रिकॉर्डर, एक बड़ा एलईडी टॉच, एक टच म्‍यूट, और 8 प्रीलोडेड गेम्‍स भी हैं। यह डिवाइस दो रंगों – ब्‍लैक एवं ब्‍लू में उपलब्‍ध है।

 


Read News In Hindi

Read News in English

Copyright © All rights reserved. | Developed by Aneri Developers.