Western Times News

Gujarati News

सिंगर राहुल वैद्य के नए गाने ‘गरबे की रात’ पर विवाद

‘बिग बॉस’ में हिस्सा लेने क बाद राहुल वैद्य लगातार एक के बाद एक प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं। हाल ही में नवरात्र पर गरबे को ध्यान में रखते हुए उनका गाना गरबे की रात रिलीज हुआ।

Rahul Vaidya Gets Death Threats For Religious Reference In Garbe Ki Raat  Is “Working Towards Rectifying It”

इस गाने को राहुल के साथ भूमि त्रिवेदी ने गाया है। वीडियो में खुद राहुल हैं और उनके साथ निया शर्मा हैं। अब उनके इस गाने पर विवाद होता दिख रहा है। गाने में ‘श्री मोगल मां’ का उल्लेख किया गया है। गुजरात में उनकी खास मान्यता है। जिसकी वजह से एक वर्ग को यह पसंद नहीं आ रहा है। गाना रिलीज होने के बाद राहुल को धमकियां मिल रही हैं।

राहुल के प्रवक्ता ने यह कंफर्म करते हुए बताया कि उन्हें बहुत से कॉल और मैसेजेस आ रहे हैं जिसमें गाने से देवी के उल्लेख को हटाने के लिए कहा गया है। राहुल के प्रवक्ता ने कहा कि ‘हां यह सच है कि मैसेजेस और कॉल की संख्या कल रात से बढ़ गई है जिसमें उन्हें जान से मारने और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी की बात कही गई है।‘

‘हम कहना चाहेंगे कि किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं चाहते थे और नाम का मेंशन सम्मान के साथ किया गया है। बहुत से लोगों को यह पसंद नहीं आया है, हम उनका सम्मान करते हैं और अपने स्तर पर इसे ठीक करने के लिए काम कर रहे हैं।‘

‘जिन्होंने इस पर आपत्ति की है हमें कुछ दिनों का समय दें क्योंकि जिस प्लेटफॉर्म पर हमने गाना जारी किया है उसमें सुधार करने में कुछ दिन लगेंगे। जो भी चिंता कर रहे हैं हम सभी की भावनाओं का सम्मान करते हैं और इसे सुधारने की दिशा में लगन से काम कर रहे हैं।‘


Read News In Hindi

Read News in English

Copyright © All rights reserved. | Developed by Aneri Developers.