24 घंटे में आए कोरोना के 15,981 नए केस ; 166 लोगों की मौत
नई दिल्ली : भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है। बीते 24 घंटे में 15 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं, जबकि 166 लोगों की मौत हो गई। वहीं,17 हजार 861 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। राहत की बात है कि कोरोना से मरने वालों की संख्या में भारी कमी आई है। गुरुवार को मरने वालों की संख्या 350 से ज्यादा थी, वहीं, शुक्रवार को बीमारी से मरने वालों का आंकड़ा दो सौ से नीचे पहुंच गया।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना के 2 लाख 1 हजार 632 एक्टिव केस हैं, जबकि 3 करोड़ 33 लाख 99 हजार 961 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. वहीं अब तक कोरोना से 4 लाख 51 हजार 980 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में 8,36,118 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई. वहीं देश में अब तक 97,23,77,045 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है.
केरल में शुक्रवार को जहां कोविड-19 से 67 मरीजों की मौत हो गई वहीं, जम्मू कश्मीर में पिछले 24 घंटे में महामारी से किसी की मौत नहीं हुई. केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमण के 8,867 नए मामले आए, जिसके बाद केरल में महामारी की चपेट में आने वालों की कुल संख्या बढ़कर 48,29,565 हो गई है. राज्य में कोविड-19 से अब तक 26,734 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं. राज्य में अभी भी 94,756 मरीज उपचाराधीन हैं.
महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,149 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 65,88,429 हो गई है. इसके अलावा 29 और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 1,39,734 तक पहुंच गई है. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 1,898 लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 64,15,316 हो गई है.
कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के 470 जबकि तेलंगाना में 104 नए मामले सामने आए. कर्नाटक के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में संक्रमण के 470 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 29,82,869 जबकि नौ रोगियों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 37,931 हो गई. विभाग ने बताया कि दिनभर में 368 लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की संख्या 29,35,238 हो गई है. उपचाराधीन रोगियों की संख्या 9,671 है.