अहमदाबाद मण्डल के रेलवे सुरक्षा बल द्वारा दो वायर चोरों को पकड़ा
अहमदाबाद मण्डल का रेलवे सुरक्षा विभाग यात्रियों एवं उनके सामान की सुरक्षा के साथ रेल संपति की भी सुरक्षा को सुनिश्चित करने के हमेशा तत्पर रहता है।
मण्डल रेल प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि आरपीएफ निरीक्षक गांधीधाम और अहमदाबाद द्वारा गठित संयुक्त टीम द्वारा दो बाहरी व्यक्तियों को वायर काटने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। जिनका नाम क्रमश: जयंती पुत्र भीखा भाई गांव-लाकड़िया, तालुका- भचाऊ,जिला- कच्छ, गुजरात एवं नवीन कुमार पुत्र मणिलाल पाटड़िया गांव-लाकड़िया ,
तालुका-भचाऊ,जिला-कच्छ गुजरात से है। संदेह के तौर पर रेलवे सुरक्षा बल के उपनिरीक्षक श्री अनिल कुमार द्वारा पूछताछ की गई जिसके दौरान संतोषजनक जवाब नहीं दिए जाने पर उक्त दोनों व्यक्तियों से अलग-अलग गहन पूछताछ की गई। जिसमें दोनों के द्वारा लाकड़िया और शिवलखा रेलवे स्टेशनों के मध्य किलोमीटर 234-9-235/0 के बीच OHE कटेनरी कॉपर वायर काटना स्वीकार किया गया ।
उक्त दोनों द्वारा से स्वेच्छा से गुनाह कबूल करने पर गांधीधाम न्यायालय में पेश किया गया। माननीय न्यायालय द्वारा उक्त दोनों आरोपियों द्वारा योग्य जमानत पेश करने पर रु. 15000 की जमानत पर रिहा गया। मामले की आगे की जांच उप निरीक्षक अनिल कुमार द्वारा की जा रही है।