नायका की लिस्टिंग के बाद फाउंडर फाल्गुनी नायर की कुल संपत्ति बढ़कर $6.5 अरब हो गई
ब्लूमबर्ग के अनुसार, बुधवार को नायका की लिस्टिंग के बाद उसकी फाउंडर फाल्गुनी नायर की कुल संपत्ति बढ़कर $6.5 अरब हो गई जिससे वह भारत की सबसे अमीर सेल्फ-मेड महिला अरबपति बन गई हैं।
बुधवार को सूचीबद्ध होने के बाद शेयर बाज़ार में नायका के शेयरों में 89% की तेज़ी आई। फाल्गुनी ने 2012 में नायका की स्थापना की थी।
Naykaa की लिस्टिंग पर ही कंपनी का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। पूर्व इनवेस्टमेंट बैंकर फाल्गुनी नायर ने 2012 में नायका की शुरुआत की थी। 31 अगस्त 2021 तक नायका एप 5.58 करोड़ बार डाउनलोड हो चुका है। वित्त वर्ष 2021 में Nykaa को 61.9 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था।
जबकि इसके मुकाबले वित्त वर्ष 2020 में नायका को 16.3 करोड़ रुपये का लॉस हुआ था। Nykaa ने पहला फिजिकल स्टोर साल 2014 में शुरू किया था। 31 अगस्त 2021 तक FSN ई-कॉमर्स के पास देशभर के 40 शहरों में 80 फिजिकल स्टोर हैं।