दक्षिण अफ्रिका में होने वाले महिला जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप को भी टाल दिया
दक्षिण अफ्रीका में पाए गए इस नए वैरिएंट पर फिलहाल WHO रिसर्च कर रहा है. रिसर्च के बाद कोरोना के इस वैरिएंट को ‘वैरिएंट ऑफ इंटरेस्ट’ या ‘वैरिएंट ऑफ कंसर्न’ के कैटगरी में डाला जाएगा. वहीं, दक्षिण अफ्रिका में होने वाले महिला जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप को भी टाल दिया है.
FIH Junior Women’s Hockey World Cup in #SouthAfrica put on hold following outbreak of new COVID-19 variant in African nation. The tournament scheduled to be held from 5th Dec-16th Dec.2021 CEO Thierry Weil says safety of everyone involved in FIH events is absolute priority. #JWC2021
WHO ने नए वेरिएंट को लेकर चिंता जाहिर की है. WHO ने कहा कि यह वेरिएंट कई म्यूटेशन वाला है. शुरुआती जांच से पता चला है कि वेरिएंट से संक्रमितों की संख्या फिर से बढ़ सकती है. दक्षिण अफ्रीका के लगभग सभी जगहों में इस वेरिएंट के मामले बढ़ रहे हैं. SARS-CoV-2 की जांच के तरीकों से इसका पता लगाया जा रहा है.
ब्रिटेन, इजरायल, सिंगापुर, नीदरलैंड और फ्रांस समेत अमेरिका ने भी अफ्रीका के दक्षिणी भाग में आने वाले देशों की उड़ानों पर रोक लगा दी गई है.
वहीं, कोरोना के इस वैरिएंट का असर पूरी दुनिया में दिखने लगा है. शुक्रवार को दुनियाभर के शेयर बाजारों में बड़ी गिरावट देखी गई है. कोरोना के इस नए वैरिएंट की चिंता ने ग्लोबल बाजारों में कारोबार को कमजोर कर दिया है. वहीं, इसका असर विश्व व्यापार संगठन की मिनिस्ट्रियल कांफ्रेंस पर भी पड़ा है.