Western Times News

Gujarati News

ओडी की सबसे शक्तिशाली एसयूवी कूपे ओडी RS Q8 अब भारत में

Static photo Colour: Java Green

* ये है ओडी परिवार की सबसे दमदार ’क्यू’ – 4.0 लीटर टीएफएसआई टर्बो पैट्रोल इंजन पैदा करता है 600 एचपी और 800 एनएम
* एक नया रिकाॅर्ड. छवतकेबीसमपमि में 7 मिनट 42 सैकिंड के लैप टाईम के साथ सबसे तेज़ एसयूवी उत्पादन
* 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार महज़ 3.8 सैकिंड में

* 250 किलोमीटर प्रति घंटा की टाॅप स्पीड स्टैंडर्ड है. वैकल्पिक आर एस डायनमिक पैकेज प्लस ले कर इस गति को 305 किलोमीटर प्रति घंटा किया जा सकता है
* बिक्री के लिए उपलब्ध इस माॅडल की कीमत रु. 2.07 करोड़ से शुरु होती हैं

मुंबई, जर्मन लक्ज़री कार विनिर्माता ओडी ने आज अपनी सबसे स्पोर्टी ’क्यू’ नई ओडी आर एस क्यू8 को भारत में लांच करने की घोषणा की। ओडी आर एस क्यू8 में आर एस माॅडल की ताकत और प्रीमियम कूपे की खूबसूरती व एसयूवी की क्षमता का मेल है। ओडी आर एस क्यू8 की कीमत रु. 2.07 करोड़ से आरंभ होती है।

इस घोषणा पर ओडी इंडिया के प्रमुख श्री बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा, ’’रिकाॅर्ड स्थापित करने वाली ओडी आर एस क्यू8 को भारत में पेश करते हुए हम बेहद उत्साहित हैं। चाहे रफ ट्रैक हो या रेस ट्रैक यह ओल-इन-वन माॅडल है।

ओडी आर एस क्यू8 बेहद चपल मशीन है, ऐग्रैसिव ऐक्सटीरियर वाली यह कार सही मायनों में हाई परफाॅरमेंस स्पोर्ट्स माॅडल है। इसका विशाल ट्विन-टर्बो वी8 इंजन 600 एचपी और 800 एनएम का टाॅर्क पैदा करता है जिसके बल पर यह कार चार सैकिंड से भी कम वक्त में 100 किलोमीटर प्रति घंटा की गति हासिल कर लेती है। हमें विश्वास है कि ओडी आरएस क्यू8 लक्ज़री स्पोर्ट्स कार के कद्रदानों को अत्यंत आकर्षित करेगी।’’

टर्बोचार्जड् डायरेक्ट इंजेक्शन वी8 वह गरज पैदा करती है जिसके लिए इसे जाना जाता है। ओडी का ड्राइव सिलेक्ट डायनमिक हैंडलिंग सिस्टम आपकी पसंद के मुताबिक ड्राइविंग के तौर-तरीके ऐडजस्ट करने में मदद करता है। माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम ;डभ्म्टद्ध 48 वोल्ट मेन ओन-बोर्ड इलेक्ट्रिकल सिस्टम के साथ है, और वी8 के साथ मिलकर यह कार उच्च क्षमता के साथ अधिकतम प्रदर्शन कर पाती है। ओडी आर एस क्यू8 में सिलिंडर ओन डिमांड टेक्नोलाॅजी भी है जो ऊर्जा की कम जरूरत होने पर सिलिंडर को ओफ कर देती है जिससे ईंधन की बचत होती है। यह कार स्टैंडर्ड 8-स्पीड टिपट्राॅनिक गियरबाॅक्स का इस्तेमाल करती है जो परमानेंट ओल-व्हील ड्राइव क्वात्रो सिस्टम को पावर पहुंचाता है। नई ओडी आर एस क्यू8 असाधारण स्पोर्टीनेस और दैनिक जीवन में अधिकतम उपयोगिता, दोनों ही खासियतों का संगम है।

बतौर स्टैंडर्ड ओडी आर एस क्यू8 में शामिल हैं- ओल व्हील स्टीयरिंग, आर एस रूफ स्पाॅइलर, ओडी वर्चुअल काॅकपिट, सैल्फ लाॅकिंग डिफरेंशियल के साथ क्वात्रो, स्पोर्ट अडेप्टिव एयर सस्पेंशन और पर्सनलाइज़्ड ड्राइविंग सैटिंग के लिए 2 आर एस मोड। ओडी आर एस क्यू8 स्टैंडर्ड विशाल 58.42 सें.मी. (23 इंच) 5 ल् स्पोक डायमंड टन्र्ड अलाॅय के साथ आती है। एयर क्वालिटी पैकेज, 4 ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल के साथ स्टैंडर्ड है।

वैकल्पिक ऐक्स्ट्रा के तौर पर ओडी आर एस क्यू8 में हैं- काले रंग में लोगो समेत ब्लैक स्टाईलिंग पैकेज, लोगो काले रंग में है, पैनोरामिक सनरूफ, हैड-अप डिस्प्ले, मैट्रिक्स एलईडी हैडलाइट्स, आरएस स्पोर्ट्स ऐक्ज़हाॅस्ट, बी एंड ओ ऐडवांस्ड साउंड सिस्टम, 3डी साउंड और आरएस डायनमिक पैकेज प्लस (टाॅप स्पीड 305 किलोमीटर प्रति घंटा तक बढ़ाई गई है)।

श्री ढिल्लों ने आगे कहा, ’’हाल ही में लांच की गई ओडी आर एस 7 और आज डेब्यू कर रही ओडी आर एस क्यू8 ओडी स्पोर्ट की अत्याधुनिक मिसालें हैं। ये हमारी प्रतिबद्धता को जाहिर करते हैं कि हम अपने भारतीय ग्राहकों को सर्वश्रेष्ठ देना चाहते हैं। इस वर्ष हम ओडी की ग्लोबल रेंज में और भी शानदार नए माॅडल शामिल करेंगे और त्योहारों के मौसम में अपने उपभोक्ताओं की खुशियों में वृद्धि करेंगे।’’


Read News In Hindi

Read News in English

Copyright © All rights reserved. | Developed by Aneri Developers.