Western Times News

Gujarati News

पश्चिम रेलवे चलायेगी अहमदाबाद और भुवनेश्वर के बीच साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन

પ્રતિકાત્મક

तथा अहमदाबाद होकर गुजरेगी बीकानेर – यशवंतपुर द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस
पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की अतिरिक्त संख्या व उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए अहमदाबाद व भुवनेश्वर स्टेशनों के बीच साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन चलायेगी तथा बीकानेर – यशवंतपुर द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस अहमदाबाद होकर चलेगी । ये ट्रेनें पूर्ण रूप से आरक्षित रहेंगी। इन ट्रेनों का विवरण निम्नानुसार है :-

ट्रेन नंबर 08406/ 08405 अहमदाबाद – भुवनेश्वर साप्ताहिक एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 08406 अहमदाबाद – भुवनेश्वर साप्ताहिक स्पेशल 18 सितंबर से प्रत्येक शुक्रवार को 18.40 बजे अहमदाबाद से चलेगी और रविवार को 06.25 बजे भुवनेश्वर पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 08405 भुवनेश्वर – अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन 16 सितंबर, 2020 से प्रत्येक बुधवार को 19.40 बजे भुवनेश्वर से रवाना होगी और शुक्रवार को 07.25 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। यह ट्रेन आनंद, वड़ोदरा जंक्शन, भरूच जंक्शन, सूरत, नंदुरबार, जलगाँव, भुसावल, मलकापुर, अकोला जंक्शन, बडनेरा, वर्धा, नागपुर, गोंदिया, दुर्ग, रायपुर, महासमुंद, खारियार रोड, कांताबांजी, टिटलागढ़, बेलांगीर बरगढ़ रोड, संबलपुर, अंगुल, तालचेर और ढेंकनाल स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2 टीयर, एसी 3 टीयर, स्लीपर क्लास और जनरल सेकंड क्लास सीटिंग कोच शामिल होंगे।

ट्रेन नं 06587/ 06588 यशवंतपुर – बीकानेर द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 06587 यशवंतपुर – बीकानेर द्वि – साप्ताहिक स्पेशल 13 सितंबर, 2020 से प्रत्येक रविवार और शुक्रवार को 05.00 बजे यशवंतपुर से रवाना होगी और तीसरे दिन 06.50 बजे बीकानेर पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 06588 बीकानेर – यशवंतपुर 15 सितंबर, 2020 से बीकानेर से प्रत्येक मंगलवार और रविवार को 22.15 बजे निकलकर चौथे दिन 03.15 बजे यशवंतपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन टुमकुर, अर्सिकेरे जंक्शन, दावणगेरे, रानीबेन्नूर, हुबली जंक्शन, गडग जंक्शन, बागलकोट, विजयपुरा,

सोलापुर जंक्शन, पुणे, कल्याण जंक्शन, वसई रोड, वापी, सूरत, वड़ोदरा जंक्शन, अहमदाबाद जंक्शन, पालनपुर जंक्शन, आबू रोड, फालना, रानी, मारवाड़ जंक्शन, पाली मारवाड़, जोधपुर जंक्शन, मेड़ता जंक्शन, नागौर और नोखा स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2 टीयर, एसी 3 टीयर, स्लीपर क्लास और जनरल सेकंड क्लास सीटिंग कोच शामिल होंगे।      ट्रेन नंबर 08406 का आरक्षण सभी कंप्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों (पी.आर.एस) तथा आई.आर.सी.टी.सी. की वेबसाइट से दिनांक 10 सितम्बर 2020 से प्रारंभ होगा।


Read News In Hindi

Read News in English

Copyright © All rights reserved. | Developed by Aneri Developers.