पत्नी गौतमी संग ये थ्रोबैक फोटो शेयर कर राम कपूरने फैन्स का दिल लूटा
एक फैन ने दोनों की तारीफ में लिखा- आपने घर एक मंदिर शो की याद दिला दी। जहां मैंने आप दोनों को साथ देखा था और मुझे फौरन इस जोड़ी से प्यार हो गया था। आप दोनों साथ में अच्छे लगते हैं। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- प्यारी जोड़ी। एक इंस्टा यूजर ने लिखा- जब घर एक मंदिर शो की शुरुआत हुई थी।
राम कपूर की इस तस्वीर को 22 हजार से ज्यादा अबतक लाइक्स मिल चुके हैं, जबकि हजारों की संख्या में कमेंट्स आए हैं। आपको बता दें कि राम कपूर और गौतमी शो ‘घर एक मंदिर’ की शूटिंग के दौरान प्यार में पड़े थे। इसके अलावा पति-पत्नी को ‘घर एक मंदिर’, ‘कहता है दिल’ जैसे टीवी शोज में देखा जा चुका है। इसके अलावा दोनों फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ में वरुण धवन के माता-पिता का रोल भी अदा कर चुके हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो राम कपूर को तापसी पन्नू की फिल्म ‘थप्पड़’ में देखा जा चुका है। फिल्म में उन्होंने एडवोकेट का रोल अदा किया था। वहीं गौतमी वेब सीरीज ‘स्पेशल ओप्स’ में नजर आ चुकी हैं। वेब सीरीज में उन्होंने सरोज सिंह का रोल अदा किया था।