लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के पिता श्रीकृष्ण बिरला का निधन
लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला के पिता श्रीकृष्ण बिड़ला का 92 साल की उम्र में मंगलवार 29 सितंबर को कोटा में निधन हो गया। वे पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। श्रीकृष्ण बिड़ला का अंतिम संस्कार बुधवार दिनांक 30 सितंबर को किशोरपुरा मुक्तिधाम पर किया जाएगा।
ईस पर ट्विट करते हुए योगी आदित्यनाथने कहा कि पितृ शोक जीवन की अपूरणीय क्षति है। लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरलाजी के पूज्य पिता जी के निधन से मन शोकाकुल है। दुःख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं श्री बिरला जी के साथ हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें। ॐ शांति!