चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग ने सैनिकों से कहा- ‘युद्ध की तैयारी करो, हाई अलर्ट पर रहो’
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने (Chinese president Xi Jinping) अपने सैनिकों से युद्ध की तैयारी करने ( troops to prepare for war) को कहा है. जिनपिंग ने एक मिलिट्री बेस के दौरे पर सैनिकों से कहा- ‘अपना पूरा दिमाग और ऊर्जा युद्ध की तैयारी पर केंद्रित करो. जिनपिंग मंगलवार को चीन के गुआंगडोंग के एक मिलिट्री बेस के दौरे पर थे जब उन्होंने सैनिकों को युद्ध की तैयारी पर फोकस करने को कहा.
जिनपिंग ने अपने सैनिकों को हाई अलर्ट की स्थिति में रहने को भी कहा. जिनपिंग पीपल्स लिबरेशन आर्मी मैरीन कॉर्प्स का निरीक्षण करने पहुंचे थे. चीन के राष्ट्रपति ने सैनिकों से वफादार, बिल्कुल ‘शुद्ध’ और पूरी तरह भरोसेमंद रहने की अपील भी की.
चीन के राज्य गुआंगडोंग में शी जिनपिंग के पहुंचने का मुख्य मकसद शेनझेन स्पेशल इकोनॉमिक जोन की 40वीं वर्षगांठ के मौके पर उनके भाषण का कार्यक्रम था. बता दें कि भारत, अमेरिका और ताइवान के साथ इस वक्त चीन के संबंध बेहद तनावपूर्ण हैं.