दिवाली तक दिल्ली एयरपोर्ट से 75% उड़ानों का संचालन शुरू होगा
दिल्ली एयरपोर्ट पर कोरोना के पहले के मुकाबले तकरीबन 70 फीसदी घरेलू उड़ानों की वापसी हो चुकी है। इतना ही नहीं नवरात्र शुरू हो चुका है और दीपावली और छठ तक 5 फीसदी घरेलू उड़ानों की और बढ़ोतरी होने की संभावना है। दिल्ली एयरपोर्ट से रोजाना औसतन करीब 750 उड़ानों की आवाजाही हो रही है। इनमें तकरीबन 80 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें होती हैं। रोजाना करीब 650 घरेलू उड़ानों आवाजाही कर रही हैं।
इसके अलावा चार्टर्ड फ्लाइट, एयर फोर्स, एयर एंबुलेंस मिलाकर कुल 20 उड़ानें होती हैं। सामान्य दिनों में यानी कोरोना से पहले दिल्ली एयरपोर्ट से रोजाना औसतन करीब 1350 उड़ानें आवाजाही करती थीं। इनमें करीब 900 घरेलू उड़ानें होती थीं। इस हिसाब से अब करीब 70 फीसदी घरेलू उड़ानों की दिल्ली एयरपोर्ट पर वापसी हो चुकी है… कार्ययोजना बना रही है।
रूट पर यात्रियों की मांग के मुताबिक इसे बढ़ाया जाएगा। दिल्ली एयरपोर्ट से उड़ानों के लिए समय देने के लिए संपर्क किया गया है। हालांकि, कोरोना महामारी के चलते यह सब राज्य सरकारों की अंतिम अनुमति पर निर्भर करेगा…. यात्रियों की कम संख्या, राज्य सरकार द्वारा अनुमति न मिलने या प्रतिबंध के कारण करीब 11 रूट जैसे आगरा, शिमला, जोधपुर, शिरडी, भटिंडा, जोधपुर, ग्वालियर, आदमपुर, दीमापुर, खजुराहो, नांदेड पर उड़ानों का परिचालन शुरू नहीं हुआ है।
इसके अलावा 71 घरेलू रूटों पर अब तक उड़ानों का परिचालन शुरू हो चुका है। इनमें दिल्ली से पटना, मुंबई, लखनऊ, जयपुर, हैदराबाद, बेंगलुरु, श्रीनगर, कोलकता, चेन्नई, गुवाहटी, अंडोमान-निकोबार, उत्तराखंड, लद्दाख आदि एयरपोर्ट शामिल हैं।