इन राज्यों में होगी बारिश, बर्फबारी से ठंड में इजाफा
आने वाले कुछ दिनों में उत्तर प्रदेश के लोगों को तेज ठंडी हवाओं के कारण सर्दी का अहसास होने वाला है. आस-पास के क्षेत्रों में पिछले 4 दिन में पारा नीचे आ चुका है. मौसम विभाग की मानें तो एयर प्रेशर के कमजोर पड़ने से शाम के समय तापमान में लगातार गिरावट आएगी.
झारखंड में मानसून अब सभी जिलों से पूरी तरह वापस लौट चुका है, जिसके बाद मौसम शुष्क हो रहा है और ठंड भी धीरे धीरे आना शुरू हो गया है.
भारत मौसम विभाग (IMD) के अनुसार आज तमिलनाडु, पुड्डुचेरी और केरल के कुछ इलाकों में बारिश की संभावना है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार उत्तर-पूर्वी मानसून के कारण 28 अक्टूबर के आसपास तमिलनाडु, पुडुचेरी, आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों और कर्नाटक व केरल के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है.