पीएम मोदी गुजरात में, केशुभाई पटेल को श्रद्धांजलि
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को गुजरात की दो दिवसीय यात्रा पर अहमदाबाद पहुंच गए हैं। इस दौरान वह पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल को गांधीनगर में श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे और कुछ अन्य परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे। पटेल का गुरुवार को 90 साल की आयु में निधन हो गया था।
ભાજપાના વરિષ્ઠ આગેવાન અને ગુજરાતના પૂર્વ મુખ્યમંત્રી આદરણીય શ્રી કેશુભાઈ પટેલને શ્રધ્ધાસુમન અર્પણ કરતાં પ્રધાનમંત્રી શ્રી @narendramodi જી pic.twitter.com/IEQ7q8J4PK
— BJP Gujarat (@BJP4Gujarat) October 30, 2020
प्रधानमंत्री अमदाबाद एरपोर्ट पर उतरे तब उनका स्वागत मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, गर्वनर, नितीन पटेल और अन्य महानुभावोने किया था. एरपोर्ट से सीधा प्रदानमंत्री केशुभाई पटेल के घर गये. प्रधानमंत्री मोदी सुबह में गांधीनगर में केशुभाई पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की । इसके बाद दोपहर 12 बजे केवड़िया में आयोग्य वन और आरोग्य कुटीर का उद्घाटन करेंगे। दोपहर एक बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एकता मॉल का उद्घाटन करेंगे।
इससे पहले कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केशुभाई पटेल के निधन पर गहरा शोक प्रकट करते हुए कहा कि उनका जीवन राज्य के विकास और हर गुजराती के सशक्तीकरण के लिए समर्पित रहा। इसे लेकर उन्होंने एक के बाद एक ट्वीट किया और अपना दुख जाहिर किया।