Western Times News

Gujarati News

USA Election: डोनाल्ड ट्रंप कोर्ट पहुंचे, बाइडेन को जीत के लिए 6 इलेक्टोरल वोट की जरूरत

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव (US Election) के लिए वोटिंग हो चुकी है. अब मतों की गिनती जारी है. इस बार 50 फीसदी से मतदाताओं ने अपने वोट पोस्टल बैलेट से डाले हैं. इस वजह से मतों की गिनती में समय लग रहा है. अभी तक के परिणामों के अनुसार डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बाइडेन (Joe Biden) रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड (Donald Trump) ट्रंप से आगे चल रहे हैं. जीत के लिए 270 इलेक्टोरल वोट की जरूरत है और बाइडेन को अबतक 264 इलेक्टोरल वोट मिल चुके हैं. अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव परिणाम के लिए बने रहें

अपनी जीत का दावा करते हुए जो बाइडेन ने कहा कि अगर हमारी जीत होती है तो कोई ‘ब्लू’ राज्य या ‘रेड’ राज्य नहीं होगा, केवल संयुक्त राज्य अमेरिका होगा. ईश्वर आप सब का भला करे और सैनिकों की रक्षा करे. उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट है कि हम राष्ट्रपति चुनाव जीतने के लिए जरूरी 270 सीट पाने के लिए पर्याप्त राज्यों में जीत दर्ज कर रहा है.

अब तक की मतगणना के अनुसार डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बाइडेन को 50 फीसदी से ज्यादा वोट मिल चुके हैं. उनके खाते में 7,15,57,235 वोट आये हैं. जबकि डोनाल्ड ट्रंप को अब तक 6,82,56,676 वोट ही मिले हैं. जो कुल वोट के करीब 48 फीसद हैं.

ट्रंप कैंपेन ने पेंसिल्वेनिया और मिशिगन में मतगणना रोकने की अपील के साथ कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. एसोसिएट प्रेस के मुताबिक मिशिगन में जो बाइडेन जीत चुके हैं. डोनाल्ड ट्रंप ने इन दो राज्यों में मतगणना में गड़बड़ी की आरोप लगाया है. बाइडेन पेंसिल्वेनिया में भी ट्रंप से आगे चल रहे हैं.

एसोसिएटेड प्रेस (एपी) के मुताबिक, ट्रंप का गढ़ कहा जाने वाला मिशिगन इस बार जो बाइडेन ने जीत लिया है. 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप की जीत में इस राज्य का बड़ा योगदान माना जा रहा था. अब 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में बाइडेन ने यह राज्य जीत ली है और यहां से उन्हें 6 इलेक्टोरल वोट मिले हैं.

 


Read News In Hindi

Read News in English

Copyright © All rights reserved. | Developed by Aneri Developers.