Western Times News

Gujarati News

ग्‍लैंड फार्मा लिमिटेड का आईपीओ 09 नवंबर 2020 को खुलेगा

मुंबई, ग्‍लैंड फार्मा लिमिटेड (”कंपनी”), जो वर्ष 2014 से 2019 तक राजस्‍व की दृष्टि से संयुक्‍त राज्‍य की सबसे तेजी से बढ़ रही जेनरिक इंजेक्‍टेबल्‍स-केंद्रित कंपनियों में से एक है (स्रोत: आईक्‍यूवीआईए रिपोर्ट), प्रत्‍येक 1 रु. के फेस वैल्‍यू वाले इक्विटी शेयर्स के आईपीओ (आरंभिक सार्वजनिक निर्गम) (”इक्विटी शेयर्स” और इस तरह का आईपीओ, ”ऑफर”) को 09 नवंबर, 2020 को खोलेगी।

ऑफर का मूल्‍य दायरा (प्राइस बैंड) 1490 रु. से 1500 रु. प्रति इक्विटी शेयर के बीच तय किया गया है।यह कंपनी, संयुक्‍त राज्‍य, यूरोप, कनाडा, ऑस्‍ट्रेलिया, भारत और शेष विश्‍व के 60 से अधिक देशों (30 जून, 2020 के आंकड़ों पर आधारित) में प्राथमिक रूप से बिजनेस टू बिजनेस (”बी2बी”) के अंतर्गत अपने उत्‍पादों की बिक्री करती है।

इस आईपीओ में कुल 12,500 मिलियन के फ्रेश इश्‍यू (”फ्रेश इश्‍यू”) और 34,863,635 इक्विटी शेयर्स का ऑफर फॉर सेल शामिल है जिसमें फोसुन फार्मा इंडस्ट्रियल प्राइवेट लिमिटेड (”प्रवर्तक विक्रेता शेयरधारक”) के 19,368,686 इक्विटी शेयर्स और ग्‍लैंड सेल्‍सस बायो केमिकल्‍स प्राइवेट लिमिटेड के 10,047,435 इक्विटी शेयर्स, एम्‍पॉवर डिस्क्रिशनरी ट्रंस्‍ट के 3,573,014 इक्विटी शेयर्स और निलय डिस्क्रिशनरी ट्रस्‍ट के 1,874,500 इक्विटी शेयर्स सम्मिलित हैं(सामूहिक रूप से ”अन्‍य विक्रेता शेयरधारकों” और सामूहिक रूप से प्रवर्तक विक्रेता शेयरधारकोंको ”विक्रेता शेयरधारक” के रूप में, और इस तरह के इक्विटी शेयर्स ”पेशकश किये गये इक्विटी शेयर्स” के रूप में उल्‍लेखित किया गया है)।

न्‍यूनतम 10 इक्विटी शेयर्स और उसके बाद 10 इक्विटी शेयर्स के गुणकों में बोलियां लगायी जा सकती हैं। आगे, नेट क्यूआईबी पोर्शन का 5 प्रतिशत हिस्सा केवल घरेलू म्युचुअल फंड्स को आनुपातिक आधार पर आवंटित किये जाने के लिए उपलब्ध होगा, और नेट क्यूआईबी का बाकी हिस्सा, म्युचुअल फंड्स सहित सभी क्यूआईबी बोलीदाताओं को आनुपातिक आधार पर आवंटित किये जाने के लिए उपलब्ध होगा, बशर्ते ऑफर मूल्य पर या इससे अधिक पर वैध बोलियां प्राप्त हों।

हालांकि, यदि म्‍यूचुअल फंड्स से कुल मांग क्‍यूआईबी हिस्‍से के 5 प्रतिशत से कम रहती है, तो म्‍यूचुअल फंड पोर्शन में उपलब्‍ध बाकी के इक्विटी शेयर्स, शेष क्‍यूआईबी पोर्शन में शामिल हो जायेंगे, जिन्‍हें आनुपातिक आधार पर क्‍यूआईबी को आवंटित किया जायेगा। आगे, नेट ऑफर का 15 प्रतिशत से अनधिक हिस्‍सा आनुपातिक आधार पर गैर-संस्‍थागत निवेशकों को आवंटित किये जाने और नेट ऑफर का 35 प्रतिशत से अनधिक हिस्‍सा खुदरा व्‍यक्तिगत निवेशकों को सेबी आईसीडीआर विनियमनों के अनुसार आवंटित किये जाने के लिए उपलब्‍ध होगा, बशर्ते ऑफर मूल्य पर या इससे अधिक पर वैध बोलियां प्राप्त हों।

सभी संभावित बोलीदाताओं (एंकर निवेशकों को छोड़कर) को अनिवार्य रूप से एप्लिकेशन सपोर्टेड बाय ब्लॉक्ड एमाउंट (‘‘एएसबीए’’) प्रक्रिया के जरिए ऑफर में भाग लेना होगा और इस हेतु, उन्हें अपने-अपने एएसबीए खातों और यूपीआई आईडी (आरआईबी के मामले में), जो भी लागू हो, के बारे में जानकारी देनी होगी, जिनमें एससीएसबी द्वारा या यूपीआई विधि के अंतर्गत संबंधित बोली राशि अवरुद्ध कर दी जायेगी। एंकर निवेशकों को एएसबीए प्रक्रिया के जरिए ऑफर में भाग लेने की अनुमति नहीं है।


Read News In Hindi

Read News in English

Copyright © All rights reserved. | Developed by Aneri Developers.