BoI FY2021 Q2: वित्तीय वर्ष 2020-21 हेतु गैर-ब्याज आयरु.1,613करोड़
वित्तीय वर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही के परिणाम
· बैंक ने वित्तीय वर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही में रु.526करोड़ का निवल लाभ अर्जित किया, जो वित्तीय वर्ष 2019-20 की दूसरी तिमाही से 97.74% अधिक है।
· परिचालन लाभ जो वित्तीय वर्ष 2019-20 की दूसरी तिमाही में रु.2,460 करोड़ था, वर्ष-दर-वर्ष 25.93% की वृद्धि के साथ वित्तीय वर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही में रु.3,098करोड़ हो गया।
· वित्तीय वर्ष 2020-21 हेतु गैर-ब्याज आयरु.1,613करोड़ है जो वित्तीय वर्ष 2019-20 की दूसरी तिमाही के स्तर से 21.55%अधिक है। ट्रेज़री आय में वृद्धि से गैर-ब्याज आय को बल मिला है।
· निवल ब्याज आय जो वित्तीय वर्ष 2019-20 की दूसरी तिमाही में रु.3,860 करोड़ था, बढ़कर वित्तीय वर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही में रु.4,113करोड़ पर रहा।
· वित्तीय वर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही में वैश्विक निवल ब्याज मार्जिन (एनआईएम)2.66% और घरेलू निवल ब्याज मार्जिन 2.88% पर रहा, इसकी तुलना में वित्तीय वर्ष 2019-20 की दूसरी तिमाही में ये क्रमश: 2.99% और3.36% पर थे।
· लागत आय अनुपात (वैश्विक) जो वित्तीय वर्ष 2019-20 की दूसरी तिमाही में 52.58% था, वर्ष-दर-वर्ष आधार पर सुधरकर 45.91% पर रहा।
· जमाराशियों की लागत (वैश्विक) जो वित्तीय वर्ष 2019-20 की दूसरी तिमाही में 4.62% और वित्तीय वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही में 4.32 %था, वर्ष-दर-वर्ष और क्रमिक आधार पर सुधरकर वित्तीय वर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही में 4.17% हो गया।
· वैश्विक कारोबार 13.45% वृद्धि के साथ रु.10,15,400करोड़ पर पहुँच गया, जिसमें वर्ष-दर-वर्ष आधार पर वैश्विक जमाराशियों में 17.28%की वृद्धि और वैश्विक अग्रिमों में 8.19% की वृद्धि हुई है।
· आवास ऋण, जो बैंक के घरेलू रिटेल ऋण का 59.15 % है, में वर्ष-दर-वर्ष आधार पर12.23% की वृद्धि हुई है।
· वित्तीयवर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही में घरेलू कासा जमा राशियों में 13.02% की वृद्धि दर्ज की गयी है जिसमें कासाकी हिस्सेदारी 39.49% थी।
· वित्तीयवर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र अग्रिम एएनबीसी का43.96% हैं जो विनियामकीय आवश्यकता से अधिक है।.
· वर्ष-दर-वर्ष आधार पर, क्रमिक रूप से, जोखिम भारित आस्तियों में 2.67% तथा 1.93% की कमी आई।
· निवल एन.पी.ए. अनुपात 2.89%है जो वर्ष-दर-वर्ष आधार पर 298बीपीएस तथा तिमाही-दर-तिमाही आधार पर 69बीपीएस कम है। सकल एन.पी.ए. अनुपात 13.79% है जो वर्ष-दर-वर्ष आधार पर 252बीपीएस तथा तिमाही-दर-तिमाही आधार पर 12बीपीएस कम है।
· प्रावधान कवरेज अनुपात(पी.सी.आर.)सुधरकर 87.91% हो गया है जो वर्ष-दर-वर्ष आधार पर 1079बीपीएस तथा तिमाही-दर-तिमाही आधारपर 304बीपीएस अधिक है।
· वित्तीयवर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही में बासेल III के अनुसार, पूँजी पर्याप्तता अनुपात (सी.ए.आर)12.80% रहा।
· वित्तीयवर्ष 2019-20 की दूसरी तिमाही में 0.16% के विरुद्ध, वित्तीयवर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही में,वैश्विक दृष्टि सेआस्तियों पर प्रतिफल (आर.ओ.ए.),वर्ष-दर-वर्ष, 12 बीपीएस बढ़कर 0.28% हो गया।