Western Times News

Gujarati News

टाटा मोटर्स ने अपने फ्लैगशिप SUV, हैरियर के कैमो (CAMO) एडिशन को लॉन्च किया

 इस फेस्टिव सीजन में हैरियर को ब्रैंड न्यू अवतार में धमाकेदार अंदाज में पेश किया

मुंबई, भारत के प्रमुख ऑटोमोबाइल ब्रैंड टाटा मोटर्स ने आज इस फेस्टिव सीजन में अपनी फ्लैगशिप-एसयूवी हैरियर के स्पेशल एडिशन कैमो (CAMO) को लॉन्च करने की घोषणा की। दिल्ली में इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 16.50 लाख रुपए रखी गई है।

हैरियर कैमो के नए संस्करण में लोगों की जरूरतों के अनुसार एसयूवी की सारी विशेषताओं को जोड़कर सिंगल व्‍हीकल में पेश किया गया है, जो दमदार मौजूदगी और डिजाइन से आकर्षित करती है। ऑल न्यू कैमो ग्रीन को ब्‍लेंडिंग करते समय सबसे अलग हटकर तैयार किया गया है। स्‍टील ग्रे ओमेगार्क की आंतरिक ताकत को दर्शाती है जिस पर यह लंबे समय तक चलने वाला प्रोडक्‍ट आधारित है। कैमो संस्करण एक्सटी वैरिएंट् के मैन्युअल ट्रांसमिशन से उपलब्ध होगा, जबकि एक्स-जेड वैरिएंट् में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन उपलब्ध होगा।

यह एक्सेसरीज 2 पैक के विकल्प में उपलब्ध होगी, इसमें कैमो स्टेल्थ और कैमो स्टेल्थ प्लस शामिल हैं, जिसके दाम की शुरुआत 26,999 रुपये से होगी। टाटा मोटर्स में पैसेंजर व्हीकल्स बिजनेस यूनिट में मार्केटिंग हेड  श्री विवेक श्रीवत्‍स ने लेटेस्ट एडिशन के लॉन्च पर कहा, “हमेशा नई-नई सुविधाओं से भरपूर व्हीकल लॉन्च करने के अपने वादे पर खरा उतरते हुए हम अपनी फ्लैगशिप एसयूवी, हैरियर का आश्चर्यजनक और शानदार कैमो संस्करण लॉन्च कर काफी खुश हैं। हैरियर ने अपने कैमो अवतार से एसयूवी निर्माण की शुरुआती प्रेरणा के प्रति सम्मान प्रकट किया है।

एक ओर इस एसयूवी से भारतीय परिवार बाहर छुट्टियों और पिकनिक पर मौज-मस्ती करने जा सकते हैं तो दूसरी ओर इस एसयूवी से भारतीय जवानों के जीवट और साहस को भी सलामी दी गई है, जो हमारी सीमाओं को सुरक्षित बनाते हैं। उनको ज्यादा समय बाहर बिताना पड़ता है।  हमें पूरा विश्वास है कि हमारे उपभोक्ता हैरियर के इस मजबूत और अनोखे रूप की तारीफ करेंगे। कंपनी ने इस फेस्टिव सीजन में अपने कैमो एडिशन को और भी दमदार अंदाज में लॉन्च किया है।

हैरियर को ओएमईजीएआरसी (OMEGARC) पर लैंड रोवर के दिग्गज डी-8 प्लेटफॉर्म को आधार बनाते हुए निर्मित किया गया है। इस एसयूवी में शानदार डिजाइन और बेहतरीन परफॉर्मेंस का परफेक्ट संयोजन देखने को मिलता है। इंपैक्ट 2.0 फिलॉस्फी पर आधारित और आधुनिक क्रायोटेक 170 पीएस 2.0 एल डीजल इंजन से पावर्ड, एसयूवी में 6 स्पीड मैनुअल ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और एडवांस्ड टेरेन रेस्पांस मोड भी है। हैरियर एक जबर्दस्त परफॉर्मेंस और सरल ड्राइविंग के अनुभव का आश्वासन देता है। इस संबंध में और अधिक जानकारी के लिए कृपया https://cars.tatamotors.com/ पर जाएं या नजदीकी टाटा मोटर्स डीलरशिप से संपर्क करें।


Read News In Hindi

Read News in English

Copyright © All rights reserved. | Developed by Aneri Developers.