यूपी में रोडवेज बस और गैस कंटेनर में भिड़ंत: सात लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश के संभल जिले में बुधवार की सुबह बड़ा हादसा हुआ है. जानकारी के मुताबिक यूपी के संभल में रोडवेज बस और गैस कंटेनर में भिड़ंत हो गयी है. इस हादसे की वजह से सात लोगों की मौत हो गयी है. वहीं दर्जन भर से ज्यादा लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की भी खबर है. मौके पर पहुंची पुलिस अब तक 7 मृतकों के शव निकाल चुकी है और बाकी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
जानकारी के मुताबिक हादसा इतना भीषण है कि मरने वालों का संख्या में और इजाफा हो सकता है. फिलहाल संभल पुलिस मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है और घायलों को अस्पताल पहुंचाने का कम कर रही है. बताया जा रहा है कि यह हादसा घने कोहरे के कारण हुआ.