Western Times News

Gujarati News

न्यूजीलैंड में कोरोना की संक्रमण दर स्थिर करना ही काफी नहीं: प्रधानमंत्री जेसिंडा

WELLINGTON, NEW ZEALAND - JUNE 08: Prime Minister Jacinda Ardern speaks to media during a post cabinet press conference at Parliament on June 08, 2020 in Wellington, New Zealand. Prime Minister Jacinda Ardern announced that New Zealand will move to COVID-19 Alert Level 1 at midnight on June 8. Alert Level 1 will see people return to work, school, sports events and domestic travel without restrictions. There will also no longer be any restrictions on numbers at mass gatherings. Controls at the borders will remain in place for all people entering New Zealand, including health screening and testing for all arrivals, and mandatory 14-day managed quarantine or isolation. There are no longer any active cases of COVID-19 in New Zealand. (Photo by Hagen Hopkins/Getty Images)

वेलिंगटन, न्यूजीलैंड ने इस साल देश से “कोरोना वायरस खत्म करके” विश्व के सभी देशों को चकित कर दिया। प्रधानमंत्री जेसिंडा आर्डर्न ने बुधवार को एसोसिएटेड प्रेस को कहा कि लक्ष्य पूरा करने की जितनी लालसा थी, डर भी उतना ही था। उन्होंने कहा कि हमें हमें शुरू में ही एहसास हो गया था कि देश की स्वास्थ्य व्यवस्था इस महामारी से निपट नहीं सकेगी और इसी ने हमारा लक्ष्य तय किया।

इस रास्ते में बहुत मुश्किलें आयीं। अगस्त में वायरस को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बढ़ाचढा कर किए दावों के बीच जेसिंडा को अपना बचाव करना पड़ा। ट्रंप ने रैलियों में वायरस संक्रमण के मामलों के फिर से बढ़ने का दावा करते हुए कहा था ,“न्यूजीलैंड के लिए चीजें खत्म हो गई हैं। सब खत्म हो चुका है।” आर्डर्न ने ट्रंप की टिप्पणियों के संदर्भ में कहा था कि “इस तरह का बयान न्यूजीलैंड की स्थिति की गलत प्रस्तुति थी।’’

इसपर व्हाइट हाउस से तुरंत कोई टिप्पणी नहीं मिल सकी। जब यूरोप में वायरस का प्रकोप शुरु हुआ तो आर्डर्न ने कहा कि देश बस दो विकल्प पर विचार कर रहे थे। पहला हर्ड इम्युनिटी और कोरोना वायरस की संक्रमण दर स्थिर करना। न्यूजीलैंड ने दूसरा रास्ता चुना।

उन्होंने कहा, “हमने जब शुरुआत की थी तो लगा था कि इसे पूरी तरह खत्म करना संभव नहीं है।” लेकिन उनकी सोच जल्द बदल गई। लगभग 50 लाख की आबादी वाले न्यूजीलैंड में कोरोना वायरस से केवल 25 मरीजों की मौत दर्ज की गई और तब तक संक्रमण को पूरी तरह से काबू में कर लिया गया।


Read News In Hindi

Read News in English

Copyright © All rights reserved. | Developed by Aneri Developers.