करीना कपूर ने की फिल्म “लाल सिंह चड्ढा” की शूटिंग पूरी
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान जल्द ही दूसरी बार मां बनने वाली हैं. दरअसल, करीना दूसरी बार तब गर्भवती हुईं जब वह अपनी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की शूटिंग कर रही थीं. उन्होंने अब शूटिंग पूरी कर ली है, सोशल मीडिया पर आमिर खान के साथ तस्वीरें साझा करते हुए यह जानकारी दी है. बता दें कि करीना ने भी कोरोना अवधि के दौरान शूटिंग के अनुभव को साझा किया है. (Kareena Aamir Khan’s post on finishing shoot for ‘Laal Singh Chaddha’)
आप देख सकते हैं कि करीना ने तस्वीर साझा की है, जिसमें करीना और आमिर मैदान के पास कुर्सी पर बैठे हैं. फोटो में करीना का बेबी बंप साफ नजर आ रहा है. फोटो को साझा करते हुए, बेबो ने कैप्शन में लिखा, “हर यात्रा की समाप्ति होती है. आज, मैंने लाल चड्ढा की शूटिंग पूरी कर ली है. एक कठिन समय था. महामारी, मेरी गर्भावस्था, घबराहट. लेकिन सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कोई भी उस संदेश को रोक नहीं सकता है जिसे हमने शूट किया है.