पुलिस स्मृति दिवस: लॉकडाउन लागू करने में पुलिस का अहम योगदान: गृह मंत्री
नई दिल्ली : आज देश में पुलिस स्मृति दिवस मनाया जा रहा है. इस अवसर पर दिल्ली स्थित पुलिस स्मारक पर परेड का आयोजन किया गया. यहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी और परेड को संबोधित भी किया. अमित शाह ने अपने संबोधन में यहां कहा कि पुलिसवालों ने देश की सुरक्षा के लिए बलिदान दिया है, उन्हीं के बलिदान के कारण आज देश विकास की ओर आगे बढ़ रहा है.
Addressing the Police Commemoration Day Parade at National Police Memorial, New Delhi. https://t.co/UK8TKwaxty
— Amit Shah (@AmitShah) October 21, 2020
अमित शाह ने कहा कि जब देश अपने त्योहार मनाता है, तब पुलिसवाले ड्यूटी कर रहे होते हैं. अमित शाह ने बताया कि इस साल 260 पुलिसकर्मियों ने शहादत दी है, आज स्मारक के जरिए नई पीढ़ी को पुलिस के बलिदान के बारे में जानने को मिल रहा है. गृह मंत्री बोले कि लॉकडाउन के अमलीकरण में पुलिस की भूमिका सबसे अहम रही. कोरोना संकट के कारण 343 पुलिसकर्मियों की मौत हुई है.
केंद्रीय गृह मंत्री बोले कि पुलिस के लिए चुनौतियां लगातार बढ़ रही हैं, आतंकवाद-नकली करेंसी-ड्रग्स-महिलाओं के खिलाफ अपराध समेत कई चुनौतियां समाज में आ रही हैं, जिनका सामना करना है. जल्द ही पुलिस के क्षेत्र में टेक्नोलॉजी को बढ़ोतरी दी जाएगी. अमित शाह ने बताया कि अब 12वीं क्लास के बाद से ही बच्चों को सुरक्षा के बारे में जानकारी दी जाएगी.