Western Times News

Gujarati News

एशियन पेंट्स ने डिजाइन और डेकोर अनुभव को बनाया और भी बेहतर

बेहतर कस्‍टम पीसेज के साथ फर्नीचर्स, फर्निशिंग्‍स और लाइटिंग उत्‍पादों की एक रेंज लॉन्‍च की

अहमदाबाद, मौजूदा दौर में ज्‍यादातर ग्राहक अपने सपनों का एक ऐसा घर बनाना चाहते हैं, जिसमें उनका अपना प्रतिबिंब झलकता हो। लेकिन मन-मुताबिक कीमत में होम डेकोरेटिव आइटम की शॉपिंग करना और ऑफ-द-शेल्‍फ ऑफरिंग्‍स के बीच कुछ ऐसा ढूंढ़ना, जो रिफ्रेशिंग हो,एक मुश्किल काम है।

इस जरूरत को समझते हुये, एशियन पेंट्स ने फर्नीचर्स, फर्निंशिंग्‍स और डेकोरेटिव लाइटिंग की अपनी रेंज लॉन्‍च की है। ये विभिन्‍न ग्राहकों के लिये घर सजाने के खूबसूरत सामानों की पेशकश करते हैं। नई रेंज उम्‍दा क्‍वालिटी के रेडी-मेड और साथ ही कस्‍टमाइज्‍ड डिजाइन ऑप्‍शन्‍स को सबसे कम कीमत में उपलब्‍ध कराने का वादा करती है। इन उत्‍पादों की पेशकश तीन ब्रांड्स- निलय, रॉयल और एडोर के अंतर्गत डिजाइन एवं डेकोर सॉल्‍युशन्‍स की एक रिफ्रेशिंग रेंज के रूप में की जायेगी।

एशियन पेंट्स ने अपने डेकोर स्‍टोर्स, सर्विसेज और वेबसाइट के लिए एक सेंट्रल आइ‍डेंटिटी के रूप में ‘ब्‍यूटीफुल होम्‍स’ की घोषणा भी की है। इन पेशकशों के माध्‍यम से, जो डेकोर ट्रेंड्स और कस्‍टमर रिसर्च से मिली जानकारियों द्वारा समर्थित हैं, एशियन पेंट्स होम डेकोर से जुड़ी हर चीज के लिये एक प्रमुख वन-स्‍टॉप-सोर्स बन गया है।

एशियन पेंट्स की कोशिश है कि वह सिर्फ डिजाइनर्स वॉलपेपर्स, पेंट्स और किचन एवं बाथ्‍स की कंपनी बनने के बजाय, एक इंटीग्रेटेड होम डेकोर कंपनी बने। इसलिये, इस नये लॉन्‍च के साथ, एशियन पेंट्स एक प्रतिस्‍पर्धी कीमत पर प्रत्‍येक ग्राहक को एक उनकी इच्‍छा के अनुरूप अपग्रेड उपलब्‍ध करायेगी।

तीन उत्‍पाद रेंज में, एडोर आधुनिक एवं समकालीन उत्‍पादों का एक कलेक्‍शन है, जिसे बजट की चिंता करने वाले ग्राहकों के लिये तैयार किया गया है। रोयाल पेंट उत्‍पादों की एक  लक्‍जुरियस कैटेगरी के रूप में अपनी लंबी विरासत का जश्‍न मनाता है, जिसमें विशिष्‍ट एवं मजबूत वूड फर्निचर, कस्‍टमाइज्‍ड अपहोस्‍ट्रेरेड सोफे और डेकोरेटिव लाइट्स की रेंज है। निलय एक बेमिसाल पेशकश है, जिसमें बेहतरीन डिजाइन के कलेक्‍शन हैं, जो आपके घर को और भी खूबसूरत बनाते हैं। इन सभी तीन ब्रांड्स में एक्‍सक्‍लूसिव फर्नीचर, फर्निशिंग्‍स और लाइटिंग रेंज की अपनी एक खास श्रृंखला होगी।

नये लॉन्‍च पर प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त करते हुये, अमित सिंगल, मैनेजिंग डायरेक्‍टर एवं सीईओ, एशियन पेंट्स लिमिटेड ने कहा, ”घरों से लोगों की भावनायें जुड़ी होती हैं और एशियन पेंट्स घर बनाने की इसी भावना का हमेशा से ही एक हिस्‍सा रहा है। एशियन पेंट्स हमेशा से दीवारों को खूबसूरत बनाने का प्रयास करता है और घर में अपनी जगह बनाने के लिए इस बिंदु पर काम करता है।

हमने देखा कि, बाजार में होम डेकोर की ऐसी कोई भी संगठित कंपनी नहीं है, जो भरोसेमंद और उन्‍नत तकनीक के साथ एक ही जगह पर हर तरह के फर्नीचर, फर्निशिंग्‍स और लाइटिंग उत्‍पादों को उपलब्‍ध कराता हो। इसके साथ ही ऐसे कई ग्राहक हैं, जिन्‍हें ऐसे ब्रांड्स की तलाश रहती है, जो खूबसूरत, किफायती और व्‍यवहारिक डेकोर उत्‍पादों की पेशकश कर उनके डेकोर को बेहतर बनाने में उनकी मदद कर पायें।

एशियन पेंट्स ऐसे विभिन्‍न समाधानों एवं चुनिंदा उत्‍पादों की पेशकश कर इस क्षेत्र में अग्रणी बनना चाहता है, जिन्‍हें भारत के सर्वाधिक रचनात्‍मक डिजाइनर्स ने कस्‍टमाइज्‍ड एलिमेंट्स के साथ तैयार किया है। फर्नीचर, फर्निशिंग्‍स एवं लाइटिंग में एशियन पेंट्स के अपने लेबल्‍स ग्राहकों को उनके पर्सनल स्‍पेस लुक को और भी खूबसूरत बनाने में मदद करेंगे और वह भी एक बैलेंस्‍ड प्राइस-प्रोडक्‍ट क्‍वालिटी और पसंद आने वाली डिजाइनों के साथ। इसके साथ अब हमारे पास ग्राहकों को उनके सपनों का घर बनाने में मदद करने के लिये पेशकशों एवं सेवाओं की एक सम्‍पूर्ण रेंज है।”

एशियन पेंट्स के नये लॉन्‍च किये गये उत्‍पाद उन सभी 10 शहरों में उपलब्‍ध होंगे, जहां पर एपी होम स्‍टोर्स मौजूद हैं। इसके साथ ही ये सैटेलाइट टाउन्‍स के अलावा उन सभी नौ बाजारों में भी मिलेंगे, जहां पर ब्‍यूटीफुल होम्‍स सर्विस उपलब्‍ध है।


Read News In Hindi

Read News in English

Copyright © All rights reserved. | Developed by Aneri Developers.