ATM कार्ड का क्लोन बनाकर 2.20 लाख रूपए की चपत
जयपुर। एक जालसाज द्वारा एटीएम कार्ड का क्लोन बनाकर युवक के खाते में एक महीने में 2.20 लाख रूपए की चपत लगा दी। पीडि़त सत्यनारायण डागर निवासी गोविंद राव जी का रास्ता, नाहरगढ़ ने कोतवाली में इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
थानाधिकारी यशवंत सिंह ने बताया कि पीडि़त ने लास्ट टाइम 13 नवंबर को गणगौरी बाजार स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम बूथ से 11 हजार रूपए की निकासी की थी। इसके बाद 23 नवंबर तक पीडि़त के खाते से एटीएम द्वारा कई बार हुई ट्रांजेक्शन में 2.20 लाख रूपए निकाले गए, जबकि पीडि़त का एटीएम कार्ड खुद उसके पास है।
यह निकासी दिल्ली में की गई है। कुछ दिन पहले पीडि़त को इस बारे में पता लगा तो उसने थाने की शरण ली। मामला दर्ज कर ट्रांजेक्शन के आधार पर जांच की जा रही है।
महिला परिचालक का बैग चोरी :- सिंधीकैम्प थाने में खातीपुरा मोड़ निवासी रेखा बागड़ी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि वह वैशाली आगार डिपो जयपुर में परिचालक के पद पर कार्यरत है। घटनाक्रम के मुताबिक कुछ दिन पहले सिंधी कैंप बस स्टैंड के सामने बस खड़ी करवाकर सवारियां उतारी और कॅश जमा करवाने अंदर कार्यालय में चली गई। वापिसी में आई तो बैग गायब था, जिसमे टिकिट, एटीएम काड्र्स एवं जरुरी दस्तावेज रखे हुए थे। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।