बंधन बैंक ने शानदार कारोबारी वृद्धि दर्ज करायी
बंधन बैंक का डिपॉजिट बेस वित्त वर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही में बढ़कर 66,127.7करोड़ रु.हुआ
– कुल ग्राहक आधार2.08करोड़ – कुल जमा 34.4%वर्ष-दर-वर्ष की वृद्धि के साथ66,127.7करोड़ रु. हुआ
कोलकाता, बंधन बैंक, जो समावेशी बैंकिंग पर केंद्रित यूनिवर्सल बैंक है, ने वित्त वर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही के अपने वित्तीय परिणामों की आज घोषणा की। बैंक का कुल व्यवसाय (जमा और अग्रिम) 25.90% की वर्ष-दर-वर्ष की वृद्धि के साथ1,42,742.3 करोड़ रु. हुआ। बैंक ने वित्त वर्ष 15-16 में परिचालन शुरू किया और इस वर्ष अगस्त में इसके पांच वर्ष पूरे हुए। मात्र 5 वर्षों से थोड़े अधिक समय में, बैंक के आउटलेट्स की संख्या 4,701 हो गई है जिनके जरिए यह 2.08 करोड़ ग्राहकों की सेवा करता है। बंधन बैंक में काम करने वाले कुल कर्मचारियों की संख्या 45,549 है।
तालाबंदी के दौर से धीरे-धीरे बाहर आ रही देश की अर्थव्यवस्था के साथ, बैंक की डिपॉजिट बुक पिछले वर्ष की समान तिमाही के मुकाबले 34.4% प्रतिशत बढ़ी।अभी कुल जमा 66,127.7करोड़ रु. है। चालू खाता + बचत खाता (कासा) बुक 56.2% की वर्ष-दर-वर्ष वृद्धि के साथ 25,279करोड़ रु. की हो गयी और अभी कासा अनुपात, कुल डिपॉजिट बुक का 38.2% है।
पिछले वर्ष की समान तिमाही के मुकाबले इस तिमाही में, बैंक के अग्रिम में 19.4%की वृद्धि हुई। अभी कुल अग्रिम 76,614.6करोड़ रु. है। बैंक का शुद्ध एनपीए 0.4% के साथ कम है, जो अच्छी लोन बुक को दर्शाता है।
बैंक की स्थिरता का संकेत देने वाला, पूंजी पर्याप्तता अनुपात (सीएआर) लाभ सहित 27.8% है, जो आवश्यक स्तर से काफी ऊंचा है। बैंक का शुद्ध मुनाफा 920 करोड़रु. रहा, जो 30 जून, 2020 को समाप्त तिमाही से 67.3% अधिक है।
परिणामों के बारे में विचार व्यक्त करते हुए, चंद्रशेखर घोष, प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारीने कहा, ”वित्त वर्ष की पहली तिमाही में पूर्णत: लॉकडाउन के बाद, दूसरी तिमाही बेहतर रही, जब देश के अनेक हिस्सों में आर्थिक गतिविधि शुरू हो गयी। हमारे बेहतर प्रदर्शन का श्रेय हमारे सभी ग्राहकों को जाता है जिन्होंने आर्थिक चुनौतियों के दौरान भी हम पर भरोसा बनाये रखा।बैंक, अपने कर्मचारियों के जरिए हमारे ग्राहकों की बेहतर सेवा के प्रति संकल्पित है और समाज व अर्थव्यवस्था के लिए भी कुछ सार्थक योगदान देने के लिए कटिबद्ध है।”