BigBoss14 : मेकर्स ने इस कंटेस्टेंट को दिखाया बाहर का रास्ता
मुंबई : बिग बॉस 14 के वीकेंड का वार में सलमान खान ने कई कंटेस्टेंट की जमकर क्लास लगाई है। रविवार प्रसारित एपिसोड में सलमान ने बताया कि इस हफ्ते विकास गुप्ता और राखी सावंत सुरक्षित हैं। ऐसे में अब बाकी कंटेस्टेंट के ऊपर खतरा मंडरा रहा है। तो चलिए बताते हैं कि आखिर कौन सा कंटेस्टेंट एविक्ट हो जाएगा।
घर में क्रिसमस और नए साल का माहौल देखने को मिला। इस वजह से किसी घरवाले को रविवार को बाहर नहीं किया गया लेकिन सोमवार को एविक्शन प्रसारित होगा। राहुल महाजन घर से बाहर होंगे। राहुल इस हफ्ते कप्तान बने थे। ऐसे उनके बेघर होने से सवाल उठ रहे हैं।
घर के बाहर भी अच्छे दोस्त रहे राहुल महाजन और राखी सावंत के बीच भी झगड़ा देखा गया। लेकिन इस झगड़े में लोगों को राहुल महाजन के द्वारा राखी को कहे गए कुछ शब्द पसंद नहीं आए। जिसके चलते उन्होंने राहुल को जमकर खरी- खोटी सुनाई। इस पूरे झगड़े की शुरुआत एक गलतफहमी से हुई थी। जो देखते ही देखते काफी ज्यादा बढ़ गई।
दरअसल राहुल महाजन गार्डन एरिया में विकास गुप्ता के साथ बैठे हुए थे। उन्होंने वहां कंपनी के लिए राखी सावंत को अपने पास बुलाया। लेकिन राखी ने विकास गुप्ता और राहुल के बीच हो रही बातचीत को गलत समझ लिया और राहुल पर चिल्लाना शुरू कर दिया। राहुल ने राखी को समझाने की कोशिश की लेकिन वो लगातार चिल्लाती रहीं।
राखी सावंत, राहुल महाजन को काफी अच्छा दोस्त बताती आई हैं। लेकिन उनके बीच का ये झगड़ा देखने के बाद लग रहा है कि दोनों की दोस्ती में दरार आ गई है। राखी सावंत और राहुल महाजन की कुछ दिन पहले ही शो में एंट्री हुई है। ये दोनों बिग बॉस में चैलेंजर्स के रूप में आए हैं। राखी और राहुल के अलावा अर्शी खान, विकास गुप्ता और मनु पंजाबी भी शो में आए। इनमें से मनु पंजाबी एविक्ट हो चुके हैं।