Western Times News

Gujarati News

Bigg Boss 14: पंजाबी सिंगर सारा गुरपाल हुईं बेघर

Bigg Boss 14: बिग बॉस 14 सीजन मे कंटेस्टेंट सारा गुरपाल का सफर खत्म हो गया है. सीनियर्स ने इस मामले में बात करते हुए कहा कि सारा के अंदर गेम में बेहतर करने की काबिलियत थी लेकिन वो अपने आपको खुलकर सामने नहीं दिखा पाईं. सिद्धार्थ शुक्ला, हिना खान और गौहर खान फ्रेशर राहुल, निशांत और सारा के नामों में उलझे हुए नजर आए थे.

सिद्धार्थ ने सारा का नाम लिया, वहीं हिना और गौहर खान निशांत का नाम लिया. लेकिन बिग बॉस के पूछने पर तीनों ने घर से बेघर होने के लिए सारा गुरपाल का नाम लिया. उन्होंने कहा कि वह बाकी सदस्यों के अपेक्षा खुद को प्रेजेंट करने में नाकामयाब रहे. इसके बाद बिग बॉस ने सारा को तुरंत घर से निकलने के लिए कहा.

सारा एक पंजाबी सिंगर और एक्ट्रेस भी हैं. वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. अगर बीते एपिसोड की बात करें तो पवित्रा, एजाज से सॉरी मांगती हुईं नजर आईं. बीते दिनों के बीच दूरी देखने को मिली थी. पवित्रा ने उनसे पूछा कि शादी के बारे में नहीं सोचा कभी…जिसपर एजाज ने कहा कि सोचा था कभी पर अब नहीं इसके बाद वो एजाज को गले लगाते और किस करते हुए नजर आई.


Read News In Hindi

Read News in English

Copyright © All rights reserved. | Developed by Aneri Developers.