महंगाई बढ़ने पर ये लोग प्याज़ का माला पहन कर घूमते थे : तेजस्वी यादव
छोटे व्यापारियों को BJP सरकार ने मार दिया है। महंगाई बढ़ने पर ये लोग प्याज़ का माला पहन कर घूमते थे अब हम उन्हें यह सौंप रहे है. ऐसा लालु प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने कहा. एक ट्विट करके कुछ दिन पहेले कहां है प्याज का माला पहन घूमने वाली “तुलसी बहू”, @smritiirani जी! कहा था.
???? Onion: ₹100 per kg
???? Potato: ₹60 per kg
???? Tomatoes: ₹70 per kg
????Carrot: ₹90 per kgकहां है प्याज का माला पहन घूमने वाली “तुलसी बहू”, @smritiirani जी!
— Tejaswi yadav???? (@parody_yadav) October 24, 2020
कमर तोड़ महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी से आम आदमी त्राहिमाम कर रहा है। काम-धंधा ठप्प है। किसान,मज़दूर,नौजवान और व्यापारी वर्ग को खाने के लाले पड़ रहे है।
Bihar Assembly Election 2020 : बिहार चुनाव को लेकर महागठबंधन ने संकल्प पत्र (Sankalp patra) जारी किया था. संकल्प पत्र महागठबंधन की सरकार बनने के बाद घटक दलों के कामकाज की रूपरेखा को तय करेगी. वहीं संकल्प पत्र की घोषणा के मौके पर तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav News) ने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा था.
https://westerntimesnews.in/news/80691
वहीं कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि यह चुनाव, नई दिशा बनाम दुर्दशा का चुनाव है. यह चुनाव, नया रास्ता-नया आसमान बनाम हिन्दू-मुसलमान का चुनाव है.