Bihar Election: NDA सत्ता में, महागठबंधन ने 109 सीट जीतीं
पटना, बिहार विधानसभा की 243 सीटों में से 237 सीटों के प्राप्त परिणामों में प्रदेश में सत्ताधारी राजग ने 120 सीट अब तक जीत ली हैं, जबकि विपक्षी महागठबंधन ने 109 सीट जीती हैं । निर्वाचन आयोग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में सत्ताधारी राजग में शामिल भाजपा ने 71 सीटों पर, जदयू ने 41 सीटों पर, विकासशील इंसान पार्टी ने 4 सीटों पर और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा ने 4 सीटों पर जीत दर्ज की है।
वहीं, विपक्षी महागठबंधन में शामिल राजद ने 74 सीटों पर, कांग्रेस ने 19 सीटों पर, भाकपा माले ने 12 सीटों पर, भाकपा एवं माकपा ने दो-दो सीटों पर जीत दर्ज की है। इस चुनाव में एआईएमआईएम ने 5 सीटें, लोजपा एवं बसपा ने एक-एक सीट जीती है। एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार जीतने में सफल रहा है।
बाकी बची छह सीटों में से तीन पर भाजपा, दो पर जदयू तथा एक सीट पर राजद अभी भी बढ़त बनाए हुए है। वहीं, वाल्मीकि नगर लोकसभा क्षेत्र के लिए हुए उपचुनाव में जदयू आगे है।