RJD के CM पद के दावेदार तेजस्वी यादव आज राघोपुर सीट से करेंगे नामांकन
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव बुधवार को नामांकन करेंगे। राजद के प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन ने बताया कि महागठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री पद का चेहरा तेजस्वी प्रसाद यादव बुधवार को ग्यारह बजे राघोपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए हाजीपुर में नामांकन दाखिल करने पहुंचेंगे।
इस दौरान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव सहित अन्य पार्टी नेता मौजूद रहेंगे। तेजस्वी यादव 2015 का चुनाव राघोपुर से जीतकर महागठबंधन सरकार में उपमुख्यमंत्री बने थे। इससे पहले बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव-राबड़ी देवी के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने मंगलवार को समस्तीपुर की हसनपुर सीट से पर्चा भरा था। उनके साथ मुख्यमंत्री पद के लिए महागठबंधन के उम्मीदवार तेजस्वी यादव भी मौजूद थे।