CCIने जमनालाल संस द्वारा मुकंद सुमी स्पेशल स्टील की 51% इक्विटी शेयर हिस्सेदारी के अधिग्रहण को मंजूरी दी
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने प्रतिस्पर्धा अधिनियम, 2002 की धारा 31 (1) के तहत कल जमनालाल संस प्राइवेट लिमिडेट (जेएसपीएल/अधिग्रहणकर्ता) द्वारा मुकंद सुमी स्पेशल स्टील लिमिटेड (एमएसएसएसएल/लक्ष्य) की 51 प्रतिशत इक्विटी शेयर हिस्सेदारी के अधिग्रहण को मंजूरी दी।
प्रस्तावित संयोजन में जेएसपीएल द्वारा मुकंद लिमिटेड (मुकंद) और इसके नामितों से एमएसएसएसएल की 51 प्रतिशत इक्विटी शेयर हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया जाएगा। जेएसपीएल द्वारा एमएसएसएसएल के अधिग्रहण किए जाने वाले इक्विटी शेयर का नाममात्र हिस्सा (60 से अधिक नहीं) जेएसपीएल और कुछ व्यक्तियों द्वारा संयुक्त रूप से अधिगृहित किया जायेगा, ताकि कंपनी अधिनियम 2013 के अंतर्गत न्यूनतम शेयर आवश्यकताओं को पूरा किया जा सके।
जेएसपीएल एक गैर-पंजीकृत निवेश कंपनी है, जिसकी बजाज समूह की विभिन्न कंपनियों में हिस्सेदारी है। जेएसपीएल मुख्य रूप एक निवेश और ऋण प्रदाता कंपनी है और यह विनिर्माण नहीं करती है और न ही वस्तुओं का व्यापार करती है।
एमएसएसएसएल विशेष तथा मिश्रित स्टील रोल्ड बार एवं रोल्ड वायर रॉड्स के विनिर्माण, विपणन, ब्रिकी, वितरण आदि का व्यवसाय करती है। सीसीआई का विस्तृत आदेश जल्द ही जारी किया जाएगा