सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने ‘रूपे सिलेक्ट ‘ कॉन्टैक्टलेस डेबिट कार्ड लाॅन्च किया
मुंबई, सेंट्रल बैंक आॅफ इंडिया ने अपने स्थापना दिवस के अवसर पर नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के साथ मिलकर कॉन्टैक्टलेस डेबिट कार्ड का एक अनूठा वैरिएंट- ‘रूपे सिलेक्ट’ लॉन्च किया। यह नवीन रूपे डेबिट सिलेक्ट कार्ड उपभोक्ता की लाइफस्टाइल, फिटनेस, मनोरंजन, न्यूट्रीशन और पर्सनल केयर की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। बैंक के एमडी और सीईओ श्री पल्लव मोहपात्रा ने एनपीसीआई के एमडी और सीईओ श्री दिलीप अस्बे के साथ एक वर्चुअल कार्यक्रम में इसे लॉन्च किया।
सेंट्रल बैंक रूपे सिलेक्ट डेबिट कार्ड के यूजर्स को गोल्फ कोर्सेज, जिम, स्पा और रेस्त्रां में कॉम्प्लीमेंट्री मेम्बरशिप और रियायती दरों पर यह सुविधाएं उपलब्ध होंगी। वे इस नेशनल कॉमन मोबिलिटी डेबिट कार्ड (एनसीएमसी) की मदद से सस्ते दामों पर हेल्थ चेकअप करवा सकेंगे। साथ ही कार्ड की मदद से ऑफलाइन मोड में फुटकर या ट्रांजिट खरीदी भी सरल हो जाएगी.
सेंट्रल बैंक आॅफ इंडिया के एमडी और सीईओ श्री पल्लव मोहपात्रा ने कहा, ‘‘बैंक के 110वे स्थापना दिवस के अवसर पर सेंट्रल बैंक दो कंज्यूमर यूटिलिटी प्रोडक्ट्स लॉन्च कर रहा है। पहला है रूपे सिलेक्ट डेबिट कार्ड जो एनपीसीआई के साथ मिलकर लॉन्च किया जा रहा है। स्वास्थ्य पर केन्द्रित यह प्रीमियम कार्ड खास तौर पर चुनिन्दा केटेगरी के लिए बनाया गया है।
सिलेक्ट कार्ड धारक कॉम्प्लीमेंट्री हेल्थ चेकअप्स और चुनिन्दा जगहों पर जिम, स्पा, गोल्फ और लाउन्ज का लाभ उठा सकेंगे। इसके साथ ही उन्हें बिना अतिरिक्त कीमत के 10 लाख तक का एक्सीडेंटल कवर भी मिलता है। बैंक का दूसरा नया प्रोडक्ट फास्टैग है, जिसे ओएसटीए के साथ लाॅन्च किया गया है। हमारे फास्टैग का उपयोग करने वाले ग्राहक फास्टैग खाते में धनराशि हस्तांतरित करने पर ब्याज का नुकसान नहीं उठाएंगे,
इसके बजाय ग्राहक अपने बचत खाते की राशि के आधार पर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया फास्टैग के साथ टोल प्लाजा को पार करेगा और टोल की राशि को खाते से अगले दिन डेबिट किया जाएगा। इस तरह के प्रोडक्ट रखने वाली कंपनियों के फास्टैग मंे ग्राहक के खाते से डेबिट करके रकम को एक वॉलेट में ट्रांसफर किया जाता है।‘‘
एनपीसीआई के एमडी और सीईओ दिलीप अस्बे ने इस मौके पर कहा, ‘‘हम ग्राहकों को एक्सक्लूसिव रूपे सिलेक्ट डेबिट कार्ड की पेशकश करने के लिए सेंट्रल बैंक के साथ साझेदारी करते हुए खुशी का अनुभव कर रहे हैं। रूपे सिलेक्ट डेबिट कार्ड ग्राहकों की जीवनशैली को दर्शाता है –
काॅम्प्लीमेंट्री लाउंज एक्सेस, कैशबैक से लेकर अनन्य कंसीर्ज सेवाओं तक, यह उपयोगकर्ताओं को एक बेहतर अनुभव प्रदान करता है। यह कार्ड एनपीसीआई द्वारा यह सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है कि ग्राहकों को सुरक्षित और साथ ही परेशानी मुक्त संपर्क रहित भुगतान विकल्प के साथ विशिष्टता और श्रेष्ठता का अनुभव भी मिले। रूपे डेबिट सिलेक्ट कार्ड हमारे रूपे पोर्टफोलियो में एक नया आयाम भी जोड़ता है और हमारा मानना है कि यह ग्राहकों के लिए एक बेहतर जीवन शैली को अपनाने दिशा में भी बदलाव का जरिया बनेगा।‘‘