Covid19: कोरोना वायरस के नये स्वरूप से भारत को कितना खतरा ?
जर्मनी और यूके ने बंद की उड़ानें
कोरोना वायरस के नये स्वरूप बी.1.1.529 से फिलहाल भारत के लोगों को डरने की जरूरत नहीं है. इस संबंध में अधिकारिक जानकारी ये आ रही है कि कोविड-19 के नये स्वरुप (COVID19 variant B.1.1.529 ) का कोई भी मामला देश में नहीं पाया गया है.
इधर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO, डब्ल्यूएचओ) दक्षिण अफ्रीका में मिले कोरोना वायरस के नए स्वरूप पर पैनी नजर रखे हुए है. शुक्रवार को यानी आज इस संबंध में ‘विशेष बैठक’ होने जा रहा है जिसमें विचार किया जाएगा कि बहुत अधिक बदलाव से पैदा हुए स्वरूप को ‘चिंतित करने वाले स्वरूप’ की सूची में डाला जाए या नहीं.
अबतक मिली जानकारी के मुताबिक यह स्वरूप सबसे अधिक बदलाव की वजह से सामने आया है. सबसे पहले इसकी पहचान इस हफ्ते दक्षिण अफ्रीका में की गई थी और पहले ही बोत्सवाना सहित कई पड़ोसी देशों में पांव पसार चुका है. वहां पता चला है कि वायरस का यह स्वरूप पूरी तरह से वैक्सीन ले चुके लोगों को भी चपेट में ले रहा है.