हैदराबाद में सिलेंडर विस्फोट के कारण आग में 13 लोग घायल
हैदराबाद के मीर चौक पुलिस स्टेशन की सीमा पर कल देर रात गंभीर हादसा हुआ। यहां एक सिलेंडर विस्फोट के कारण लगी आग में 13 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आग की घटनाएं तब अकसर और भी भयावह तस्वीर सामने लाती हैं जब लोगों की जिंदा जलकर जान जाती है।
हाल ही में दिल्ली के कीर्ति नगर में ऐसा ही हादसा हुआ था। यहां फर्नीचर ब्लॉक में स्थित एक कबाड़ी की दुकान में बीते गुरुवार देर रात को आग लगने से तीन लोगों की मौत हो गई। दो लोगों के शव मलबे में दबे मिले, जबकि तीसरे का शव नाले से बरामद किया गया है। पुलिस तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर घटना की जांच में जुट गई।
दुकान के ऊपर बनी एक छोटी सी झोंपड़ी में दुकान पर काम करने वाले मोनू का परिवार रहता था। आग लगने की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने तुरंत ही आग पर काबू पा लिया और परिवार के अधिकांश सदस्यों को सकुशल बचा लिया। आग पर पूरी तरह से काबू पाने के बाद मलबे से दो अज्ञात शवों को बरामद किया गया। दोनों मृतकों में से एक की उम्र 20 साल और दूसरे की 8-10 साल के करीब है।