Western Times News

Gujarati News

छठ पूजा पर यमुना नदी के झाग के बीच श्रद्धालुओं ने किया स्नान

देश की राजधानी में छठ पूजा का पर्व शुरू हो गया है. इस बीच कालिंदी कुंज समेत कई घाटों से बेहद डरावनी फोटो सामने आयी हैं. दरअसल छठ पूजा के पहले दिन यमुना नदी में जहरीले झाग के बीच श्रद्धालुओं ने यमुना नदी में स्नान किया. Devotees ignore toxic foam in Yamuna river in Delhi to take a dip on first day of #ChhathPuja

वहीं, एक श्रद्धालु महिला ने कहा, ‘यहां पानी बहुत गंदा है लेकिन छठ पूजा में नहाना पड़ता है इसलिए हम नहाने आए हैं.छठ पूजा आज से शुरू हो गयी है. जबकि 9 नवंबर को खरना होगा.

इस दिन छठ व्रती के साथ पूरा परिवार दूध-भात, गुड़ और केले का सेवन करते हैं. इसके बाद 10 नवंबर को अस्ताचल सूर्य देवता को पहले अर्घ्य दिया जाता है. इसके अगले दिन यानी 11 नवंबर को अहले सुबह उगते हुए सूर्य को अंतिम अर्घ्य दिया जाता है. सुबह के अर्घ्य के साथ ही छठ महापर्व का समापन होता है.

लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा 2021 की शुरुआत नहाए-खाए के साथ हो गयी है. इस दौरान सबसे पहले छठ व्रती भगवान भास्कर का स्मरण कर भोग लगाती हैं. इसके बाद ही अन्य लोग इसका सेवन करते हैं.हालांकि देश की राजधानी में दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने कोरोना महामारी को देखते हुए इस साल यमुना नदी के किनारे छठ पूजा की अनुमति नहीं दी है.

इस बीच यमुना नदी के एक अन्य घाट पर मौजूद श्रद्धालु महिला ने कहा, ‘यमुना का पानी बहुत गंदा है लेकिन छठ पूजा में नहाना पड़ता है, इसलिए हम नहाने आए हैं. हर तरफ झाग ही झाग दिखाई दे रहा है.
 


Read News In Hindi

Read News in English

Copyright © All rights reserved. | Developed by Aneri Developers.