Western Times News

Gujarati News

ESIC के पूरे देश में 06 मेडिकल कॉलेज, 02 डेंटल कॉलेज और 02 नर्सिंग कॉलेज

FILE

कर्मचारी राज्य बीमा निगम एक अग्रणी सामाजिक सुरक्षा संगठन है, जो रोजगार की चोट, बीमारी, मृत्यु आदि की जरूरत के समय समुचित चिकित्सीय देखभाल और विभिन्न किस्म के नकदी लाभ जैसे व्यापक सामाजिक सुरक्षा लाभ प्रदान करता है। ईएसआई अधिनियम उन परिसरों / प्रांगणों में लागू होता है, जहां 10 या उससे अधिक व्यक्ति कार्यरत होते हैं।

प्रतिमाह 21,000/- रूपये तक का वेतन प्राप्त करने वाले कर्मचारी ईएसआई अधिनियम के तहत स्वास्थ्य बीमा कवर और अन्य लाभों के हकदार होते हैं। यह अधिनियम अब देशभर में 12.36 लाख से अधिक कारखानों और प्रतिष्ठानों पर लागू है, जिससे श्रमिकों की लगभग 3.41 करोड़ पारिवारिक इकाइयां लाभान्वित होती हैं।

अबतक, ईएसआई योजना के तहत सुविधा हासिल करने वाले कुल लाभार्थियों की संख्या 13.24 करोड़ से अधिक है। वर्ष 1952 में अपनी स्थापना के बाद से ईएसआई कॉरपोरेशन ने अब तक 159 अस्पताल, 1502/308 औषधालय / आईएसएम इकाइयां, 559/185 शाखा / वेतन कार्यालय, 49 औषधालय सह शाखा कार्यालय और 64 क्षेत्रीय और उप-क्षेत्रीय कार्यालय स्थापित किए हैं। डॉक्टरों की कमी को दूर करने के लिए, ईएसआईसी ने चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में भी कदम रखा।

वर्तमान में, ईएसआईसी पूरे देश में 06 मेडिकल कॉलेज, 06 पीजीआईएमएसआर, 02 डेंटल कॉलेज और 02 नर्सिंग कॉलेज चला रहा है। बिहटा (बिहार) और अलवर (राजस्थान) में स्थापित दो और ईएसआईसी मेडिकल कॉलेजों में भी जल्द ही कामकाज शुरू करने का प्रस्ताव है।


Read News In Hindi

Read News in English

Copyright © All rights reserved. | Developed by Aneri Developers.