Western Times News

Gujarati News

ESIC ने दिल्ली एनसीआर के दो अस्पतालों में ऑक्सीजन संयंत्र स्‍थापित किए

इन अस्पतालों में गंभीर देखभाल की सुविधा को बेहतर किया जाएगा

300 आईसीयू और 250 वेंटिलेटर बिस्‍तरों के साथ 4,200 बिस्‍तर वाले 30 अस्पताल कोविड-19 राहत के लिए समर्पित
प्रविष्टि तिथि: 09 MAY 2021 8:05PM by PIB Delhi

श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के अंतर्गत ईएसआईसी ने दिल्ली एनसीआर क्षेत्र के दो अस्पतालों में ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र स्थापित किए हैं। फरीदाबाद के ईएसआईसी हॉस्पिटल एंड मेडिकल कॉलेज में 440 एलपीएम क्षमता का संयंत्र स्‍थापित किया गया है जबकि 220 एलपीएम क्षमता का एक अन्‍य संयंत्र नई दिल्ली के झिलमिल स्थित ईएसआईसी अस्पताल में आज चालू हो गया। इससे इन अस्पतालों को अपने आईसीयू और वेंटिलेटर वाले बिस्‍तरों की उपलब्धता बढ़ाने में मदद मिलेगी।

ईएसआईसी देश भर में अपने 30 अस्‍पतालों को तेजी से कोविड समर्पित सुविधाओं में परिवर्तित करते हुए कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई लड़ने में मदद कर रहा है। इन अस्पतालों में लगभग 4,200 बिस्‍तर हैं जिनमें 300 आईसीयू बिस्‍तर और 250 वेंटिलेटर बिस्‍तर शामिल हैं। यह सुविधा देश के सभी नागरिकों के लिए उपलब्‍ध कराई गई है। इन अस्‍पतालों में बिस्‍तरों की उपलब्धता के बारे में लाभार्थियों को जानकारी प्रदान करने के लिए एक डैशबोर्ड भी शुरू किया गया है।

केंद्रीय राज्य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) श्री संतोष गंगवार ने यह उपलब्धि हासिल करने के लिए ईएसआईसी अस्पतालों के डॉक्टरों, नर्सों और पैरा मेडिकल स्टाफ को बधाई दी है। उन्होंने उम्‍मीद जताई है कि वे इस वैश्विक महामारी के दौरान अपना नैतिक स्तर ऊंचा रखेंगे और स‍मर्पित होकर मानवता की सेवा करते रहेंगे।


Read News In Hindi

Read News in English

Copyright © All rights reserved. | Developed by Aneri Developers.